
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
गोवा के शिरगांव मंदिर में शुक्रवार को वार्षिक जत्रा (धार्मिक जुलूस) के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब भारी भीड़ के बीच अचानक अफरातफरी फैल गई, जिससे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। चश्मदीदों ने बताया कि भगदड़ के दौरान हालात बेहद डरावने हो गए थे और लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
क्या बोले हेल्थ मिनिस्टर?
अधिकारियों ने अभी तक भगदड़ के पीछे की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, भीड़ ज्यादा होने और उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार है। राज्य के हेल्थ मिनिस्टर विश्वजीत राणे ने एक्स पर लिखा, ‘लैराई जात्रा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ को देखते हुए, हमने स्थिति को संभालने के लिए तत्काल और व्यापक कदम उठाए हैं। हमने 108 के साथ समन्वय किया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि घटनास्थल पर पांच एम्बुलेंस भेजी गई हैं, जिनमें से तीन असिलो में तैनात हैं और तीन अतिरिक्त एम्बुलेंस को स्थिति स्थिर होने तक स्टैंडबाय पर रखा गया है। कुल 30 लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। इनमें से 8 गंभीर रोगियों, जिनमें 2 इंट्यूबेटेड मामले शामिल हैं, उनको सुपर स्पेशियलिटी देखभाल के लिए जीएमसी में भेजा गया है।’
हाई अलर्ट पर स्वास्थ्य सेवाएं
विश्वजीत राणे ने बताया कि 10 मरीज वर्तमान में जीएमसी में गंभीर रूप से घायल हैं और निगरानी में हैं। अतिरिक्त डॉक्टरों को शामिल किया गया है, और समेकित देखभाल प्रदान करने के लिए वेंटिलेटर के साथ एक समर्पित आईसीयू स्थापित किया गया है। सभी आवश्यक व्यवस्थाए की गई हैं, और हम प्रत्येक मरीज की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। 108 सहित जीएमसी और स्वास्थ्य सेवाओं को भी हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। जीएमसी और असिलो के एमएस को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। हम आपको नियमित रूप से अपडेट रखेंगे।
कब-कब किस मंदिर में मची भगदड़?
सबरीमाला मंदिर
नैना देवी मंदिर
राम जानकी मंदिर
चामुंडा देवी मंदिर
मंधारदेवी मंदिर
Latest India News
Read More at www.indiatv.in