Raid 2 Box Office Collection Day 2 Ajay Devgn Riteish Deshmukh Film second Day Friday Collection net in India

Raid 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में लेबर डे के मौके पर यानी 1 मई को दस्तक दी थी. फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बन गया था जिसके चलते इसकी देश भर में खूब एडवांस बुकिंग हुई और उम्मीद के मुताबिक ‘रेड 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरूआत हुई. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की भूतनी और साउथ की दो फिल्मों हिट 3 और रेट्रो के अलावा हॉलीवुड फिल्म थंडरबोल्ट्स से क्लैश हुआ था. लेकिन इन नई फिल्मों के बीच भी ‘रेड 2’ ने शानदार ओपनिंग ली. चलिए यहां जानते हैं फिल्म की दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कैसी है?

‘रेड 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘रेड 2’ साल 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है. इस फिल्म से एक बार फिर अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में बॉक्स ऑफिस पर धावा होला और अपनी दमदार अदाकारी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले लेकिन दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की मकी के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 11.75 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘रेड 2’ की दो दिनों की कुल कमाई 31 करोड़ रुपये हो गई है.

‘रेड 2’ ने दूसरे दिन साल 2025 की इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को दी मात
‘रेड 2’ ने दूसरे दिन भी शानदार परफॉर्म किया है हालांकि रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई लेकिन इसने साल 2025 की कई फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्श को मात दे दी है. बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक ‘रेड 2’ ने इन फिल्मों को धूल चटाई है.

  • ग्राउंड जीरो- 5 करोड़
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 3.54 करोड़
  • क्रेजी- 11.09 करोड़
  • मेरे हसबैंड की बीवी- 9.38 करोड़
  • लवयापा- 7.04 करोड़
  • बैडएस रवि कुमार- 9.66 करोड़
  • इमरजेंसी- 16.52 करोड़
  • आजाद- 6.32 करोड़
  • फतेह- 12.85 करोड़
  • गेम चेंजर- 26.60 करोड़

‘रेड 2’ बजट वसूलने से रह गई इंच भर दूर
मजेदार बात ये है कि ‘रेड 2’ महज 48 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. रिलीज के दो दिन में ही 30 करोड के कलेक्शन के साथ इसने 80 फीसदी से ज्यादा अपना बजट वसूल कर लिया है. अब इसे अपनी लागत वसूल करने के लिए 18 करोड़ रुपये और चाहिए. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म ये आंकड़ा पार कर जाएगी और इसी के साथ ‘रेड 2’ हिट हो जाएगी.

‘रेड 2’ स्टार कास्ट
राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, ‘रेड 2’ एक हिंदी क्राइम थ्रिलर है, जो  फिल्म, रेड (2018) के सात साल बाद रिलीज़ हुई है. यह आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक (देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है. 

ये भी पढ़ें:-अवनीत कौर की फोटो लाइक करने पर विराट कोहली ने दी सफाई, बोले- जान बूझकर नहीं किया, मनगढ़ंत बातें ना बनाएं

 

Read More at www.abplive.com