लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ दोहरे मोर्चे पर विरोध दर्ज कराया। सपा कार्यकर्ता सपा सांसद रामजी लाल सुमन के समर्थन में सड़क पर उतरे थे। एक तरफ जहां सपा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप रहा था , तो वहीं ठीक उसी समय कलेक्ट्रेट गेट के बाहर कुछ कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये सरकार का पुतला फूंक दिया।
पढ़ें :- 1983 के क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने सीएम योगी से की मुलाकात, बोले-मैं देश के साथ हूं…
Video-लखीमपुर खीरी में सपा ने फूंका योगी सरकार का पुतला, पुलिस ने सात कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार pic.twitter.com/x6MTdeohMZ
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 2, 2025
पुतला फूंकने के स्थान पर नदारद दिखी पुलिस , सुरक्षा व्यवस्था पर लगे सवालिया निशान
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुआ जानलेवा हमला, ये इंटेलिजेंस की चूक या फिर जानबूझकर की गयी है अनदेखी
इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ नजर आता है कि कई कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट जैसे हाई-सिक्युरिटी जोन के बाहर एकत्र होते हैं और नारों के बीच सरकार का पुतला जलाते हैं। यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान पुलिस या किसी अन्य सुरक्षा बल की कोई भी तैनाती नजर नहीं आई , जिससे पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व सपा की जिला नेत्री प्रख्याति खरे ने किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन से पहले सपा नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा जान से मारने की धमकियों और 27 अप्रैल को अलीगढ़ में उनके काफिले पर हुये हमले का उल्लेख किया गया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हमले में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुये और कुछ कार्यकर्ता घायल भी हुये हैं।
ज्ञापन में सपा ने राज्य में पीडीए समाज पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र करते हुए योगी सरकार को दलित विरोधी मानसिकता वाली बताया। पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान की आत्मा को कुचला जा रहा है और पीड़ित वर्ग को न्याय नहीं मिल रहा। प्रदर्शन और पुतला दहन की घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा सपा जिला अध्यक्ष राम पाल यादव को पूछताछ के लिये ले जाने की बात सामने आ रही है। हालाँकि पुलिस ने उनको पूछताछ करके वापस भेज दिया।
मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के प्रकरण में सदर कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी
पढ़ें :- अब लखीमपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी , प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव कागजी आंकड़े पेश कर योजना को लगा रहे हैं पलीता
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का पुतला फूंकने के मामले में एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में सीओ सिटी व शहर कोतवाल लगातार सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रहे हैं।
महज चंद घंटों के अंदर ही फुतला फूंकने वालों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर पर सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष प्रख्याति खरे , समाजवादी नेता संदीप वर्मा सहित करीब 7 सपाइयों को गिरफ्तार कर महिलाओं को जमानत देकर अन्य सपाइयों को जेल भेज दिया है। इसके बाद बीती देर रात कुछ सपा कार्यकर्ता जिला कारागार के गेट पर पहुंचे और वहां भी उन्होने नारेबाजी की। इस पूरे घटनाक्रम ने जिले की राजनीति को गर्मा दिया है। सपा जहां इसे जनता की आवाज बता रही है। वहीं प्रशासन इसे कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ मान रहा है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करता है?
रिपोर्ट : एसडी त्रिपाठी
Read More at hindi.pardaphash.com