3 May 2025 Goddess Lakshmi is going to be kind to these zodiac signs

3 May 2025: 3 मई 2025, शनिवार का दिन शुभ रहेगा. पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार 3 मई को दोपहर 12:34 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा. इस दिन ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शूल योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए 3 मई का दिन शानदार रहेगा. इस दिन आपको किसी भी कार्य में बेहतर आउटपुट मिलेगा. बिजनेस में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. सेहत आज आपकी अच्छी रहेगी. सीनियर का साथ मिलेगा और आप अपने काम को अच्छे से पूर्ण करेंगे.

कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए 3 मई का दिन बेहतर होगा. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आज आप काम में बदलाव कर सकते हैं. बिजनेस में आज आपका काम शानदार रहेगा. फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है.अपने मन के विचारों को महत्व दें और आगे बढ़ें. लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर समय बिता पाएंगे.

धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए 3 मई का दिन पिछले दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा. अपनों की राय के आधार पर ही कार्य करने चाहिए, उनकी राय आपका मार्गदर्शन करने में मदद करेगी. जॉब में बॉस का सपोर्ट रहेगा ऐसे में वर्कप्लेस पर आपको को-वर्कर से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति भी होगी.

मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों को 3 मई को धन लाभ हो सकता है. बिजनेस में आपको अपना पूरा ध्यान उसे सफल और विस्तार करने पर लगाना होगा. लक्ष्मी, शूल योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके काम से इंप्रेस होकर बॉस आपकी सैलेरी बढ़ा सकते है.

Shani ki Sade Sati: शनि की साढ़ साती का पहला चरण कैसा होता है, क्या ये सबसे ज्यादा कष्टकारी होता है?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com