S Sreesanth banned for three years: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को एक बार फिर बैन लगाया है। इस बार उन पर बैन केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) की ओर से लगाया गया है। केसीए ने यह कार्रवाई भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने पर श्रीसंत की ओर से की गयी टिप्पणी को लेकर की है। पूर्व तेज गेंदबाज पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
पढ़ें :- संजू सैमसन के इस कदम से BCCI बेहद नाराज; चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
दरअसल, दो बार के वर्ल्ड कप विजेता श्रीसंत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन को जगह मिलने पर केसीए पर निशाना साधा था। श्रीसंत ने एक मलयालम टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान सैमसन का कथित तौर पर समर्थन करते हुए केसीए पर आरोप लगाए थे। इसके लिए केसीए ने श्रीसंत को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि, क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पष्ट किया था कि यह नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं दिया गया है, बल्कि केसीए के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर दिया गया है।
हालांकि, केसीए की ओर से भेजी नोटिस का श्रीसंत पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने एक इंटरव्यू में फिर केसीए की कड़ी आलोचना की। श्रीसंत ने कहा था, ‘वे दूसरे राज्यों से खिलाड़ियों को केरल के लिए खेलने लाते हैं, किस लिए? हमारे मलयाली क्रिकेटरों का अपमान करते हैं।’ अब उन पर बड़ा एक्शन लेते हुए एसोसिएशन ने तीन साल का बैन लगाया है। केसीए ने अपने बयान में कहा कि श्रीसंत पर बैन लगाने का फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया। श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com