‘हां आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे’; पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बाद बिलावल भुट्टो का कबूलनामा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बाद बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने भी एक कबूलनामा किया है। जी हां, बिलावल भुट्टो ने कबूल कर लिया है कि कि पाकिस्तान में आतंकियों को पहले ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन इसके साथ ही बिलावल कहते हैं कि आज ऐसी स्थिति नहीं है। इसलिए भारत को सबूत देना चाहिए कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। आतंकी हमला कराने में पाकिस्तान का हाथ है। पहलगाम में आतंकी हमला पाकिस्तान ने कराया है, भारत आरोप लगा रहा है तो आरोपों से जुड़े सबूत भी दें।

 

—विज्ञापन—

पत्रकार के सवाल के जवाब में कबूली बात

वायरल वीडिया के अनुसार, स्काई न्यूज की पत्रकार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर बिलावल भुट्टो से एक सवाल पूछा था, जिसके जवाब में बिलावल भुट्टो ने स्वीकार किया कि आतंकियों से पाकिस्तान का कनेक्शन रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पाकिस्तान ने आतंकियों को पालकर, संरक्षित करके, फंडिंग और ट्रेनिंग देकर गलती है। आतंकियों ने ही मेरी मां बेनजीर भुट्टो की हत्या की थी। उनका परिवार कई बार आतंकियों का शिकार बना है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के 5 नए सच, जानें 8 दिन की जांच में NIA को क्या सुराग-सबूत मिले?

बिलावल ने दिया था भारत के खिलाफ भाषण

बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो सीधे तौर पर भारत को गीदड़ भभकी दे चुके हैं। एक रैली में उन्होंने दम भरा था कि सिंधु का पानी रोका नहीं जा सकता है। सिंधु दरिया पाकिस्तान का है और पाकिस्तान का ही रहेगा। अगर भारत ने सिंधु दरिया का पानी रोकने की कोशिश की तो दरिया में भारतीयों का खून बहेगा। सिंधु दरिया में या तो पाकिस्तान का पानी बहेगा या भारतीयों का खून बहेगा। भारत को सिंधु का पानी रोकने का हक नहीं है।

 

Current Version

May 02, 2025 14:26

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com