वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने 7वें प्लेयर, रैना-वॉटसन भी इस लिस्ट में शामिल

Vaibhav Suryavanshi
Image Source : AP
वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा जिसमें वह अपने लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने से पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मई को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें उनके गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया। इस मैच में 14 साल के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी कुछ खास नहीं कर सके और डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वैभव इसी के साथ आईपीएल इतिहास में एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गए हैं, जिसमें सुरेश रैना और शेन वॉटसन का नाम भी शामिल है।

शतक के बाद अगली पारी में डक पर आउट होने वाले वैभव IPL में 7वें खिलाड़ी बने

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में जहां सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर हैं तो वहीं उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 अप्रैल को हुए मुकाबले में सिर्फ 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेलने के साथ कई नए रिकॉर्ड बनाने का काम किया था। वहीं उनसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह इसमें बिल्कुल भी खरा नहीं उतर सके। वैभव इस मैच में सिर्फ 2 गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गए।

इसी के साथ आईपीएल के 18 साल के इतिहास में वैभव सूर्यवंशी 7वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो शतक लगाने के बाद अगली पारी में डक पर आउट हुए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में सुरेश रैना, शेन वॉटसन, ईशान किशन, यूसुफ पठान, वेंकटेश अय्यर और मार्कस स्टोइनिस का नाम शामिल था।

टी20 क्रिकेट में डक पर आउट होने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने वैभव

टी20 क्रिकेट इतिहास में वैभव सूर्यवंशी अब डक पर आउट होने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें इस लिस्ट में पहले नंबर पर शाह मुरीद का नाम है जो साल 2012 में 13 साल 284 दिन की उम्र में डक पर आउट हुए थे। वहीं वैभव 14 साल 35 दिन की उम्र में पहली बार टी20 क्रिकेट में डक पर आउट हुए हैं जिसमें वह इस लिस्ट में सीधे दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वैभव ने अब तक आईपीएल 2025 के सीजन में 4 मैच खेले हैं, जिसमें वह 37.75 के औसत से 151 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस को मिली जीत लेकिन अंपायरिंग को लेकर मचा बवाल, क्या 15 सेकेंड बाद रोहित ने लिया था DRS?

जीत के बाद भी हार्दिक पांड्या नहीं इस बात से खुश, मैच के बाद बयान में किया इसका खुलासा

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in