Waves 2025 Mukesh Ambani: मीडिया राजस्व 10 साल में 100 अरब डॉलर को पार कर जाएगा: मुकेश अंबानी

Waves 2025 Mukesh Ambani : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत का वर्तमान 28 अरब डॉलर का मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र अगले दस वर्षों में पांच गुना बढ़कर 100 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है – बशर्ते देश बुनियादी ढांचे, प्रतिभा और प्रौद्योगिकी में केंद्रित निवेश करे। यहां सरकार द्वारा प्रवर्तित वेव्स में बोलते हुए, अंबानी, जिनकी कंपनी इस क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को नियंत्रित करती है, ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश दुनिया का मनोरंजन केंद्र ( Entertainment Center ) बन जाएगा। अंबानी का समूह नेटवर्क18 को नियंत्रित करता है।

पढ़ें :- VIDEO : बिलावल भुट्टो का कबूलनामा- पाक सेना और खुफिया एजेंसी ISI आतंकवादियों देती है पनाह, भारत के आरोप हुए पुख्ता

उन्होंने कहा कि इसे हासिल करने के लिए भारत को देश भर में अत्याधुनिक कंटेंट क्लस्टर( Cutting Edge Content Cluster ) में निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा, “इसे हमारे हज़ारों प्रतिभाशाली युवाओं को एनिमेशन, वीएफएक्स और अन्य तकनीकों में प्रशिक्षित (Trained in Techniques) करना चाहिए और आईपी निर्माण, एआई-संचालित नवाचार और गेमिफिकेशन ( AI-driven innovation and gamification ) को प्रोत्साहित करना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि भारत को इस उद्योग के लिए नए निवेश के अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। उन्होंने कहा, “भारत को एक सक्षम, प्रोत्साहन देने वाला और सशक्त विनियामक वातावरण (Strong regulatory environment) तैयार करना चाहिए जो कल्पनाशीलता और समावेशिता को पुरस्कृत करे (Reward imagination and inclusiveness)।”

 

पढ़ें :- भारत की अब हिंद-प्रशांत महासागर में होगी अभेद सुरक्षा, अमेरिका देगा 13 करोड़ डॉलर का सैन्य उपकरण

Read More at hindi.pardaphash.com