Gold Price News: सोना तो गिर गया था, फिर ऐसा क्या हुआ कि फिर चढ़ने लगा भाव?

Gold Price News: 1 लाख के भाव से सोने में हमने बीते दो-तीन दिनों में गिरावट देखी थी, लेकिन शुक्रवार को यहां पर फिर से तेजी देखी जा रही है. सोने में खरीदारी फिर लौट आई है. कल की बड़ी गिरावट के बाद आज अच्छी तेजी थी. कल ग्लोबल मार्केट में सोना $80 से ज्यादा गिरा था. COMEX पर आज सोने में $40 से ज्यादा की बढ़ोतरी दिखी, जिसे देखते हुए घरेलू वायदा बाजार में भी खरीदारी दिखी. MCX पर 500 बढ़कर 92,800 के करीब चल रहा था. सुबह 10 बजे के आसपास जून कॉन्ट्रैक्ट का सोना 248 रुपये की तेजी के साथ 92,587 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा रहा था. बुधवार को ये 92,339 रुपये पर बंद हुआ था. 

सोने में पिछले 2 महीने में कल सबसे बड़ी गिरावट दिखी. 7 दिनों में सोने में 2% से ज्यादा गिरावट रही. दरअसल, US नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों में सुधार दिखा और US और चीन के बीच ट्रेड टेंशन कम होने की संभावना है. चीन का कहना है कि टैरिफ पर बातचीत के लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं. ऐसे में टैरिफ टेंशन में कमी से सुरक्षित निवेश मांग घटी, जिससे सोना गिरा था. लेकिन आज फिर भाव बढ़ गए हैं.

चांदी में भी आई तेजी

आज चांदी की चमक भी बढ़ी हुई दिखी. यहां भी 2 दिन की गिरावट के बाद दाम चढ़े हैं. घरेलू बाजार में करीब 1% की तेजी आई. MCX पर चांदी का भाव `94200 के ऊपर था. COMEX पर $32 से पार भाव पहुंचा है. इस साल चांदी के दाम करीब 8% चढ़े हैं. MCX पर गोल्ड 548 रुपये की तेजी के साथ 95,277 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. बुधवार को ये 94,729 पर बंद हुआ था.

सर्राफा बाजार में क्या थे दाम

अगर अभी तक के अपडेट के मुताबिक देखें तो सर्राफा बाजार में डिमांड में कमी के चलते भाव गिरे थे. 24 कैरेट सोने की कीमत फिर से 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई है. इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, बुधवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 322 रुपए कम होकर 95,689 रुपए हो गई है, जो कि पहले 96,011 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. इसके अलावा, 22 कैरेट सोने की कीमत 93,390 रुपए, 20 कैरेट सोने का भाव 85,160 रुपए और 18 कैरेट सोने का रेट 77,510 रुपए है. सोने के साथ चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है. एक किलो चांदी का भाव 1,340 रुपए कम होकर 96,050 रुपए हो गया है. इससे पहले चांदी की कीमत 97,390 रुपए प्रति किलो थी.

Read More at www.zeebiz.com