मुंबई इंडियंस को मिली जीत लेकिन अंपायरिंग को लेकर मचा बवाल, क्या 15 सेकेंड बाद रोहित ने लिया था DRS?

Rohit Sharma
Image Source : X/SCREENGRAB
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 100 रनों से अपने नाम किया जिसमें उनके बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं इस मैच में अंपायरिंग को लेकर एक ऐसा बवाल देखने को मिला जिसकी चर्चा फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जमकर देखने को मिल रही है। दरअसल रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान उन्हें मैदानी अंपायर ने एक एलबीडब्लू अपील पर आउट दे दिया जिसके बाद रोहित ने डीआरएस लेने का फैसला किया था, जिसमें 15 सेकेंड का टाइम खत्म होने के बाद उन्होंने DRS का इशारा किया। इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 36 गेंदों में 53 रनों की पारी देखने को मिली थी।

टाइमर पर शून्य दिखने के बाद रोहित ने लिया डीआरएस

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उनकी पारी के दूसरे ओवर में आरआर के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की गेंद पर रोहित शर्मा को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया। इसके बाद रोहित ने अपने साथी खिलाड़ी रेयान रिकल्टन से चर्चा की इसी दौरान स्क्रीन पर चल रहा टाइमर जब शून्य पर पहुंचा तो उसी के ठीक बाद रोहित ने अंपायर को डीआरएस का इशारा कर दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और फिर तीसरे अंपायर के पास ये फैसला चला गया। अंपायर के इसी फैसले को लेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर बहस देखने को मिल रही है। तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखा तो गेंद लेग स्टंप के बाहर गिर रही थी जिसके बाद रोहित को नॉट आउट भी करार दिया।

रोहित ने मुंबई इंडियंस की तरफ से पूरे किए आईपीएल में 6000 रन

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा अब पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो 6000 रनों का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब हुए हैं। रोहित के लिए इस सीजन के शुरुआती कुछ मुकाबले बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहे लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करने के साथ अब तक 10 मैचों में 32.56 के औसत से 293 रन बना चुके हैं जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान की हार का सबसे बड़ा विलेन, करोड़ों रुपये एक झटके में डूबे

मुंबई इंडियंस ने 5 साल बाद देखा ये दिन, टूटते टूटते बचा ये बड़ा रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in