भारत से जंग की तैयारी में जुटा पाकिस्तान, ISI प्रमुख को नियुक्त किया नया NSA

Pakistan’s new NSA: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान को भारत की ओर से जंग शुरू करने का डर सता रहा है। ऐसे में उसके नेता बौखलाहट में भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच पड़ोसी मुल्क ने अपना 10वां एनएसए नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक को सौंपी है।

पढ़ें :- भारत की दनादन कार्रवाई से पाकिस्तान के छूटे पसीने, अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाने लगे शहबाज शरीफ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक को अक्तूबर 2024 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी यानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का प्रमुख बनाया गया था। मंगलवार को कैबिनेट डिवीजन की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि जनरल मलिक को आधिकारिक तौर पर एनएसए की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिसूचना में कहा गया कि ‘लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मिलक डीजी आईएसआई तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।’

बताया जा रहा है कि मलिक पाकिस्तान के 10वें NSA हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब एक मौजूदा ISI प्रमुख को दोनों अहम पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह ऐसे वक्त पर हो रहा है जब पहलगाम में 26 लोगों की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को हटाए जाने के बाद NSA का पद अप्रैल 2022 से खाली था।

Read More at hindi.pardaphash.com