
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं?
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों हुई कैबिनेट मीटिंग में जातिय जनगणना पर मुहर लगा दी है। ऐसे में अगली जनगणना में जातियों की भी गिनती कराई जाएगी। सरकार के इस फैसले से जाति प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी हो सकता है। इसके अलावा कई सरकारी जॉब और प्रतियोगी परीक्षा में भी जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। डिजिटल इंडिया में आपको जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप इसे आसानी से घर बैठे बनवा सकते हैं।
कैसे बनाएं जाति प्रमाण पत्र?
जातिय जनगणना वाले फैसले से पहले जाति प्रमाण पत्र की जरूरत अभी तक केवल सरकारी नौकरियों, स्कॉलरशिप्स आदि में आरक्षण लेने के लिए होता था। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप जिस राज्य के निवासी हैं। उस राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश के लिए edistrict.up.gov.in, बिहार के लिए serviceonline.bihar.gov.in, दिल्ली के लिए edistrict.delhigovt.nic.in आदि वेबसाइट पर जाकर आप इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे।
हालांकि, अगर आपको अपने राज्य की वेबसाइट के बारे में नहीं पता है तो आप केंद्र सरकार की आधिकारी नेशनल गवर्मेंट सर्विस पोर्टल (https://services.india.gov.in/) पर जाकर होम पेज पर दिए गए सर्च बॉक्स में जाकर Caste टाइप करके सर्च करें। इसके बाद आपको हर राज्य के कास्ट सर्टिफिकेट बनाने वाले ऑनलाइन पोर्टल का लिंक मिल जाएगा।
नए यूजर ऐसे करें रजिस्टर
- अगर, आप पहली बार अपना जाति प्रमाण पत्र बनाने जा रहे हैं, तो अपने राज्य की संबंधित वेबसाइट पर जाकर नए यूजर के तौर पर रजिस्टर करना होगा।
- इसके लिए आपको “New User Registration” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, आधार नंबर आदि की जानकारी भरनी होंगी।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे OTP के लिए दी गई जगह पर डालकर वेरिफाई कर दें।
- इसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
- इसी आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप पोर्टल पर लॉग-इन करें और “जाति प्रमाण पत्र” / “Caste Certificate” पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
यह भी पढ़ें –
Read More at www.indiatv.in