Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, इन शेयरों पर रखें नजर, तेज हलचल के आसार – stocks to watch today pnb housing jsw energy maruti suzuki mm paras defence federal bank eternal mobikwik nmdc ncc in focus on 2 may sensex nifty

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 46.14 प्वाइंट्स यानी 0.06% की मामूली फिसलन के साथ 80242.24 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.01% यानी 1.75 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 24334.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के कल 3 मई को आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज आने वाले रिजल्ट

मैरिको, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, एथर इंडस्ट्रीज, सिटी यूनियन बैंक, ग्रेविटा इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, जिंदल सॉ, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, पराग मिल्क फूड्स, पीएनबी गिल्ट्स, आरआर कबेल, सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, सुबेक्स, सनटेक रियल्टी, तत्व चिंतन फार्मा केम और वी-मार्ट रिटेल आज मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

3 मई को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, इंडियन बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स और नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया 3 मई को मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे पेश करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Adani Enterprises Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8.5 गुना बढ़कर ₹450.6 करोड़ से ₹3,844.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 7.6% गिरकर ₹26,965.9 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी ₹627.4 के एक्सपेश्नल लॉस से ₹3,945.7 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन में पहुंच गई। इसके अलावा बोर्ड ने क्यूआईपी, प्रिफरेंशियल इश्यू या अन्य किसी तरीके से ₹15 हजार करोड़ जुटाने की मंजूरी दे दी है।

Adani Ports and Special Economic Zone Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी पोर्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 47.8% बढ़कर ₹3,014.2 करोड़ और रेवेन्यू 23.1% उछलकर ₹8,488.4 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर 7 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Indus Towers Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडस टावर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4% गिरकर ₹1,779.1 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 7.4% उछलकर ₹7,727.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Jindal Steel & Power (JSPL) Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जिंदल स्टील एंड पावर ₹933.5 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹303.6 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस में आ गई। इस दौरान रेवेन्यू भी 2.3% गिरकर ₹13,183.1 करोड़ पर आ गया। एक्सपेश्नल लॉस जीरो से गिरकर ₹1,229.5 करोड़ पर आ गया।

Eternal (पूर्व नाम Zomato) Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एटर्नल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 77.7% गिरकर ₹39 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 63.8% उछलकर ₹5,833 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी ब्लॉक डील के ज़रिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी पूरी 10.44% हिस्सेदारी बेच सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इसका फ्लोर प्राइस 960 रुपये प्रति शेयर हो सकता है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) के साथ 1,500 मेगावाट/12,000 MWh पंप हाइड्रो एनर्जी स्टोरेज की खरीद के लिए पंप हाइड्रो स्टोरेज पावर प्रोक्योरमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।

इन्फोसिस ने एमआरई कंसल्टिंग का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

एचबीएल इंजीनियरिंग को 428 किलोमीटर की दूरी के 48 स्टेशनों पर कवच के प्रावधान के लिए पश्चिमी रेलवे से लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिले हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट 145.83 करोड़ रुपये का है।

एनबीसीसी (इंडिया) को सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस, नई दिल्ली से 95.66 करोड़ रुपये का रिनोवेशन वर्क ऑर्डर मिला है।

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स की सहायक कंपनी आगरा ग्वालियर हाईवे ने NHAI के साथ 4,262.78 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए कंसेशन एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट में आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण शामिल है।

वन मोबिक्विक सिस्टम्स की सहायक कंपनी जाक ईपेमेंट सर्विसेज को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से सर्टिफिकेट ऑफ ऑथराइजेशन मिला है। जाकपे एक बी2बी पेमेंट्स कंपनी है।

सीएमएस इंफो सिस्टम्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पंकज रावत ने देश के बाहर कैरियर के अवसरों की तलाश में 30 अप्रैल से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है।

Zaggle Prepaid Ocean Services

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने एस्टर डीएम हेल्थकेयर के साथ एक एग्रीमेंट किया है जिसके तहत यह एंप्लॉयी एक्सपेंस मैनेजमेंट एंड बेनेफिट्स प्लेटफॉर्म जैगल सेव की सर्विसेज देगी।

एनएमडीसी ने 1 मई से अपने लंप अयस्क और फाइन्स की कीमतों में 440 रुपये प्रति टन की वृद्धि कर दी और अब लंप अयस्क 6,440 रुपये प्रति टन और फाइन्स 5,500 रुपये प्रति टन का हो गया है। इसके अलावा बोर्ड ने जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के वेंकटेश्वरलू को कंपनी के पूर्णकालिक सीएफओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या अधिक किस्तों में 300 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए पूर्वांकर के बोर्ड की 6 मई को बैठक होगी।

प्रवीण राघवेंद्र 30 अप्रैल से एसबीआई के डिप्टी एमडी और सीओओ के पद से रिटायर हो गए हैं।

बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के दौरान 2,500 करोड़ रुपये के बेसल-III के हिसाब से टियर-I और टियर-II बॉन्ड जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है।

एनसीसी को अप्रैल में 1,663 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इनमें से 1,082 करोड़ रुपये बिल्डिंग डिवीजन से संबंधित हैं, जबकि 581 करोड़ रुपये ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन से संबंधित हैं।

महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने सीईएससी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर से 125 मेगावाट बिजली खरीदने को मंजूरी दे दी है।

Aditya Birla Fashion and Retail

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल की सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के बोर्ड ने आशीष दीक्षित को एमडी और विशाक कुमार (Vishak Kumar) को डिप्टी एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। आशीष दीक्षित आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के एमडी के रूप में भी बने रहेंगे।

हितेंद्र मिश्रा ने व्यक्तिगत कारणों से भारत गियर्स के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 30 अप्रैल से प्रभावी है।

गुलशन पॉलीओल्स को इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल प्रोग्राम (ईबीपीपी) के तहत ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल और एमआरपीएल) की तरफ से इथेनॉल सप्लाई वर्ष (ESY) 2024-2025 के लिए 362.85 करोड़ रुपये के अनुमानित ऑर्डर मूल्य के साथ 55,476 किलोलीटर इथेनॉल आवंटित किया गया है।

बल्क डील्स

दिग्गज निवेशक आशीष चुघ ने एलन स्कॉट इंडस्ट्रीज में 209.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 14,717 इक्विटी शेयर बेचे।

आज एबीबी इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, केएसबी, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, फोर्ब्स प्रिसिजन टूल्स एंड मशीन पार्ट्स और गुजरात इंट्रक्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एलन स्कॉट इंडस्ट्रीज के राइट्स की एक्स-डेट है तो एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की भी।

आज आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

(नोट: अभी यह स्टोरी बढ़ाई जा रही है)

Read More at hindi.moneycontrol.com