सवी के बाद रजत ने शो में री-एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- प्लानिंग हुई, लेकिन…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में कई बदलाव देखने को मिले. जहां तेजू का किरदार निभाने वाली वैभवी हुंकारे का शो से पत्ता कट गया. वहीं सवी के रूप में भाविका शर्मा की री-एंट्री हुई. अब सीरियल में रजत ठक्कर का किरदार निभाने वाले हितेश भारद्वाज ने अपनी री-एंट्री को लेकर बात की है.

हितेश भारद्वाज ने गुम है किसी के प्यार में के नए प्रोमो पर किया रिएक्ट

दरअसल गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स ने हाल ही में एक जबरदस्त प्रोमो शेयर किया. इसमें रजत की झलक देखने को मिली. उनसे पूछा गया कि उन्होंने खुद को शो के नए प्रोमो में देखा. इसपर इंडिया फोरम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा, ”हां, मैंने प्रोमो देखा और मुझे यह काफी पसंद आया, लेकिन देखिए मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं कि जिस तरह से भी प्रोमो शूट हुआ होगा, फैंस निराश होंगे, क्योंकि हम साथ नहीं हैं, लेकिन मुझे प्रोमो पसंद आया और मुझे यकीन है कि मेकर्स जो हैं, वो शो के साथ जस्टिस करेंगे और जो भी बदलाव आ रहे हैं, उसमें काफी ट्विस्ट और टर्न होंगे.

क्या हितेश भारद्वाज को मिला था शो में आने का ऑफर

हितेश भारद्वाज इन-दिनों डाकिनी का हिस्सा हैं और एक नया सफर शुरू कर चुके हैं. ऐसे में क्या उन्होंने वापसी का ऑफर मिला था. इसपर बात करते हुए एक्टर ने कहा, ”हां, मुझे फिर से शो की पेशकश की गई थी, लेकिन बात यह है कि मैं दूसरा शो कर रहा हूं, इसलिए थोड़ा मुश्किल था. काफी बातें हुई, कई प्लानिंग हुई, लेकिन नए शो को डिस्टर्ब करना भी सही नहीं है. अभी नहीं पाया, लेकिन फ्यूचर में कुछ भी हो सकता है.” हितेश ने गुम है किसी के प्यार में की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि अच्छा कंटेंट होगा और यह दर्शकों को पसंद आएगा.

हितेश भारद्वाज ने शो में अपनी री-एंट्री पर तोड़ी चुप्पी

शो में अपनी री-एंट्री को लेकर हितेश भारद्वाज ने कहा, निश्चित रूप से मुझे यह करना अच्छा लगता… पक्का, 100 प्रतिशत में शो में एंटर करता. यह केमिस्ट्री के कारण है, क्योंकि सरज के फैंस रजत और सवी को मिस कर रहे थे. मुझे ऐसा लगता है कि कुछ शो ऐसे होते हैं, जो आपके लिए बहुत अच्छा काम करते हैं, आपके करियर और लाइफ में, तो गुम है किसी के प्यार में वैसा ही है. खुश हूं कि मैं इस शो का पार्ट बन गया और मैं इससे भी ज्यादा खुश होऊंगा कि अगर मैं वापस कभी इस शो का पार्ट बन पाऊं.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, पहले दिन छापे इतने नोट

Read More at www.prabhatkhabar.com