जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की, जिससे पाकिस्तान बुरी तरह से डर गया है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव गहराता जा रहा है। इससे बौखलाए पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में अपने ही नागरिकों की एंट्री और भारतीय गानों पर रोक लगा दी।
शहबाज शरीफ सरकार के फरमान के बाद अटारी बॉर्डर बंद कर दिए, जिससे भारत आए पाकिस्तानी लोग अपने वतन नहीं लौट पा रहे हैं। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने गुरुवार को अटारी बॉर्डर के गेट को नहीं खोला। इसके चलते अल्पकालिक वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है और बॉर्डर के पास कड़ी धूप में भीड़ जुटी है। पूरे दिन लोग डटे रहे, लेकिन पाकिस्तान ने गेट नहीं खोले।
यह भी पढे़ं : ‘पाकिस्तान के खिलाफ भारत का होगा आखिरी हमला’, पहलगाम आतंकी हमले पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
पाकिस्तान में भारतीय गाने पर रोक
भारत से तनाव के बीच पीएम शहबाज शरीफ ने एक और नया फरमान जारी किया और पाकिस्तान में भारतीय गानों पर रोक लगा दी। यानी अब पाकिस्तान के लोग भारतीय गाने नहीं सुन पाएंगे। शहबाज शरीफ ने रेडियो के लिए यह आदेश जारी किया है।
भारत-पाकिस्तान ने वाघा अटारी बॉर्डर किए बंद
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा खत्म कर दिया और सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया। साथ ही दोनों देशों ने आवागमन के लिए स्थित वाघा अटारी बॉर्डर बंद कर दिए। इसके विरोध में पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द करते हुए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया।
यह भी पढे़ं : ‘पहलगाम हमले के आतंकियों को चुन-चुनकर देंगे जवाब’, अमित शाह की दुश्मन को बड़ी चेतावनी
Current Version
May 01, 2025 21:37
Edited By
Deepak Pandey
Read More at hindi.news24online.com