Scorpio horoscope May 2025 Vrishchik Masik Rashifal Monthly astrological prediction in hindi

Vrishchik Rashifal May 2025: वृश्चिक राशि वालों के लिए मई का महीना अच्छा रहने वाला है. धन का लाभ होगा, शिक्षा क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलंगे. लेकिन नौकरी पेशा वालों के काम काज में कुछ धीमापन रहेगा. आइए ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.

वृश्चिक राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Scorpio May 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • 6 मई तक पंचम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा, जिससे कृषि, विनिर्माण, थोक और खुदरा क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों को सोच-समझकर ही निवेश करना चाहिए. हालांकि आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए शुभ रहेगा.
  • 13 मई तक सप्तम भाव में स्थित गुरु का द्वितीय भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे व्यवसायियों के खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है, जो आपकी वित्तीय स्थिति के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है. इस महीने अत्यधिक सतर्क रहें.
  • पंचम भाव में स्थित शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से व्यवसायी अपनी बुद्धिमत्ता से कुछ महत्वपूर्ण धन अर्जित कर सकते हैं. लेकिन यह तभी लाभकारी होगा जब आप उस धन को बिना सोच-समझे खर्च न करें.
  • 14 मई से गुरु अष्टम भाव में स्थित रहकर सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर डालेंगे, जिससे व्यवसाय के लिए नई मशीनरी या उपकरण खरीदने की योजना बन सकती है. 17 मई तक केतु एकादश भाव में रहकर सप्तम भाव पर नवमी दृष्टि डालेंगे, जिससे मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन कार्यों में गड़बड़ी के कारण कानूनी नोटिस प्राप्त हो सकता है.
  • 23 मई से सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग बनने से नए व्यवसायी आसानी से मार्केट को समझ पाएंगे और उन्हें आरंभिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • 1 से 13 मई तक सूर्य षष्ठ भाव में स्थित रहेंगे, जिससे करियर और ऑफिशियल कार्य को लेकर लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा से आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे.
  • 14 मई से गुरु अष्टम भाव में स्थित रहकर षष्ठ और दशम भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे नौकरीपेशा लोगों को मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब ऑफर मिल सकता है. 17 मई तक केतु एकादश भाव में रहकर दशम भाव से पापकर्तरी दोष बना रहे हैं, जिससे आपको विपरीत लिंगी सहकर्मी के प्रति सतर्क रहना होगा.
  • 18 मई से राहु चतुर्थ भाव में रहकर सप्तमी दृष्टि दशम भाव पर डालेंगे, जिससे सीनियर्स का सहयोग मिलने से प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी और आपके विरोधी ईर्ष्या करेंगे.
  • 14 मई से सूर्य सप्तम भाव में रहकर नवम भाव में स्थित मंगल से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आने से आर्थिक लाभ के अवसर बन सकते हैं. पंचम भाव में शुक्र-शनि की युति होने से रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। परंतु अवसर हाथ से न जाने दें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • 1 से 17 मई तक पंचम भाव में शुक्र-शनि-राहु की युति के कारण प्रेम संबंधों में सावधानी बरतनी होगी. किसी भी बात को हल्के में न लें. 13 मई तक गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा, जिससे परिवारजनों से सहयोग प्राप्त होगा.
  • 17 मई तक केतु एकादश भाव में रहकर सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा. आपकी कही बात रिश्तों को प्रभावित कर सकती है. पंचम भाव में स्थित शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से वैवाहिक जीवन में शांति बनी रह सकती है.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • 1 से 13 मई तक गुरु सप्तम भाव में रहकर पंचम भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे HR, कंप्यूटर कोर्स, विदेशी भाषा सीखने वाले छात्रों में तर्कशक्ति का विकास होगा. शिक्षकों और सीनियर्स से मार्गदर्शन लेने में संकोच न करें.
  • 17 मई तक पंचम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे नई पीढ़ी का ध्यान अध्ययन से भटककर फैशन, मनोरंजन और प्रेम संबंधों की ओर जा सकता है.
  • 14 मई से गुरु अष्टम भाव में स्थित रहेंगे, जिससे NLU, CLAT, MAT, GATE, IELTS, SAT, ICT जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.नवम भाव में स्थित मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनने से खेलों से जुड़े छात्र अपनी मेहनत का फल मैदान पर पा सकते हैं.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

13 मई तक सूर्य षष्ठ भाव में स्थित रहेंगे, जिससे दांतों से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. किसी भी समस्या को अनदेखा न करें.  18 मई से केतु दशम भाव में रहकर षष्ठ भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे घर के किसी बुजुर्ग की सेहत चिंता का कारण बन सकती है. 14 मई से सूर्य सप्तम भाव में रहकर अष्टम भाव से पापकर्तरी दोष बनाएंगे, जिससे यात्राओं में रुकावटें और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी परेशानियां आ सकती है.

वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Scorpio Rashi 2025 Upay) 

08 मई (मोहिनी एकादशी): भगवान विष्णु को गुड़ और तिल का भोग अर्पित करें तथा “ॐ नारायणाय सूरसिंहाय नमः” मंत्र का जाप करें। साथ ही गरीबों को भोजन कराएं.
27 मई (शनि जयंती): प्रातः स्नान के बाद शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ॐ सर्वेशाय नमः” मंत्र की एक माला जाप करें. साथ ही लोहे का दान करें.

ये भी पढ़ें: Gemini Monthly Horoscope May 2025: मिथुन राशि मई मासिक राशिफल, प्रियजनों से हो सकता है मतभेद या टकराव

Read More at www.abplive.com