Dhanu Rashifal May 2025: धनु राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना बढ़िया रहने वाला है. धन का लाभ होगा. नौकरी पेशा वालों के करियर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आइए ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं धनु राशि (Sagittarius Zodiac) वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.
धनु राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Sagittarius May 2025 Rashifal)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- 06 मई तक सप्तम भाव के देव बुध चतुर्थ भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे, जिससे गिफ्ट शॉप, ऑनलाइन ट्यूटर, मोबाइल फूड ट्रक, मॉबाइल, मार्केट रिसर्च सर्विसेज बिजनेसमैन को पूर्व में संचित धन को भी किसी न किसी काम में लगा कर उसे खर्च कर डालेंगे, खर्च और आमदनी का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा.
- 13 मई तक गुरु शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे विदेश में व्यापार करने वालों को किसी बड़ी कंपनी के साथ टाइअप के चांस बन सकते हैं. 14 मई से सूर्य षष्ठ भाव में रहते सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे बिजनेसमैन के बिजनेस का ग्राफ उतार-चढ़ाव भरा भरा रहेगा.
- 14 मई से गुरु सप्तम भाव में रहने से व्यापारियों को सोशल मीडिया पर विज्ञापन से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे. 17 मई तक चतुर्थ भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे अचानक फुटवियर, पार्टी ऑर्गेनाइजर, वॉल पेपर, कार वॉश एंड रिसेलिंग, ऑनलाइन टीचिंग, कंसलटेंशी सर्विस बिजनेस पर्सन के खर्च में बढ़ोतरी होगी.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- चतुर्थ भाव में विराजित शनि की तीसरी व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से नौकरी पेशा की मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकती है. 06 मई तक दशम भाव के देव बुध चतुर्थ भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे. कामकाजी महिलाओं का ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ किसी कार्य को लेकर कहासुनी होने के प्रबल योग बनेंगे, यह झगड़ा आपके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
- 13 मई तक गुरु षष्ठ भाव में रहते पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी पेशा को ऑफिस में सीनियर का किसी नए प्रोजेक्ट में सलाह मिलेगा. 17 मई तक केतु दशम भाव में रहते नवमी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नए कर्मचारी को ऑफिस में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए आपको अपनी सहनशीलता को बढ़ाना होगा और अपने व्यवहार पर ध्यान देना होगा, नहीं तो स्थितियां आपके हाथ से निकल सकती है.
- 18 मई से राहु तृतीय भाव में रहते दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे कर्मचारियों को ऑफिस में किसी के विवाद में टांग न अड़ाएं अन्यथा आपको परेशानी या अपमान का सामना करना पड़ेगा. 23 मई से षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे कर्मचारियों के अतिरिक्त आय के योग बनेंगे.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- 06 मई तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे परिवार के साथ किसी धार्मिक गतिविधियों में आप ज्यादा सक्रिय रहेंगे. 07 से 22 मई तक बुध पंचम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अविवाहित पर्सन के विवाह की बाते चल सकती है.
- 14 मई से सूर्य षष्ठ भाव में रहते सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे आपको अपनी घरेलू और कार्यक्षेत्र से जुड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने की चुनौती बनी रहेगी.
- 14 मई से गुरु सप्तम भाव में रहेंगे जिससे आपको प्रेम के सागर में तैरने का समय मिलेगा. 18 मई से राहु तृतीय भाव में रहते पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से संतान की सेहत गड़बड़ा सकती है.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- महीने की शुरूआत से 13 मई तक सूर्य पंचम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे आईआईटी, पॉलिटेक्निक,डिप्लोमा और मास मीडिया के विद्यार्थियों के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल रहेंगी.
- 07 से 13 मई तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे NLU, CLAT, MAT, GATE, ILETS, SAT, ICT उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के लिए निरंतर सुखद स्थिति प्रदान करेगा.
- 14 मई से गुरु सप्तम भाव में रहते पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे UPSC, IAS, IPS, IFS, रेलवे, बैंक जैसे प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थियों को सुखद समाचार मिल सकते हैं.
- पंचम भाव के देव मंगल अष्टम भाव में रहेंगे जिससे खेल के विद्यार्थियों का किसी खेल इवेंट में नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा जिससे उन्हें बेहतर गाइडेंस मिलेगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):
17 मई तक चतुर्थ भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे आप अपने किसी प्रिय के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा परेशान रहेंगे. 17 मई तक केतु दशम भाव में रहते नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है. 18 मई से किसी खेल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी की यात्रा हो सकती है.
धनु राशि वालों के लिए उपाय (Sagittarius Rashi 2025 Upay)
08 मई मोहिनी एकादशी पर – भगवान विष्णुजी को हल्दी और पीले पुष्प अर्पित कर ऊँ श्रीं देवकृष्णाय उध्वजाय नमः मंत्र का जाप करें.
27 मई शनि जयंती पर – आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ॐ सर्वाभीष्ट – प्रदायिने नमः मंत्र 21 मिनट तक जाप करें। और काले छाते का दान करें.
ये भी पढ़ें: Virgo Monthly Horoscope May 2025: कन्या राशि मई मासिक राशिफल, किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें
Read More at www.abplive.com