क्या शेयर बाजार में आने वाली है रैली! – fpis are bullish in stock market will stock market see rally soon watch video to know

मार्केट्स

शेयर बाजार में हालिया तेजी के बाद निफ्टी अब एक कंसोलिडेशन के दौर में प्रवेश कर चुका है। बीते एक सप्ताह से यह इंडेक्स 23,800 से 24,450 के दायरे में ही घूम रहा है। प्राइस एक्शन भी कोई स्पष्ट ट्रेंड नहीं दिखा रहा है। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) इस सबके उलट बड़े स्तर पर चुपचाप बुलिश पोजिशन बना रहे हैं, जो आने वाले दिनों में बाजार में बड़े अपसाइड ब्रेकआउट की भूमिका तैयार कर सकता है

Read More at hindi.moneycontrol.com