Capricorn horoscope May 2025 Makar Masik Rashifal Monthly astrological predictions in hindi

Makar Rashifal May 2025: मकर राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना सामान्य रहेगा. सेहत को लेकर ध्यान रखने की जरूर है. जरा सी लापरवाही से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आइए ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं मकर राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.

मकर राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Capricorn May 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • महीने की शुरुआत से 13 मई तक गुरु पंचम भाव में रहकर सप्तम भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे पेट फूड स्टोर, इंटीरियर डिजाइनिंग, ज्वेलरी, कार्ड प्रिंटिंग, फैशन, लेबर डीलरशिप बिज़नेस या फिर राजनीति के क्षेत्र में शत्रु परास्त होंगे.
  • 07 से 13 मई तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे साझेदारी वाले व्यवसायियों को बेहतर सफलता मिल सकती है. 17 मई तक तृतीय भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे व्यवसायियों की ग्राहकों से किसी प्रोडक्ट की सर्विस को लेकर बहस हो सकती है.
  • 14 मई को गुरु षष्ठ भाव में रहेंगे, जिससे स्पोर्ट्स शॉप, जेम्स एंड ज्वेलरी मेकिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, मैट्रिमोनियल, ऑनलाइन सप्लाई से जुड़े व्यवसायियों के लिए यात्रा लाभदायक सिद्ध हो सकती है.
  • 17 मई तक राहु तृतीय भाव में रहकर पंचम दृष्टि से सप्तम भाव को देखने से व्यवसायियों को कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है. 23 मई से बुध पंचम भाव में रहेंगे, जिससे विदेश जाने की तैयारी कर रहे व्यवसायियों की प्रक्रिया आरंभ हो सकती है. विदेश से जुड़े कार्यों में भी सफलता मिलने के संकेत हैं.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • दशम भाव के स्वामी शुक्र 17 मई तक तृतीय भाव में राहु के साथ रहेंगे, जिससे ऑफिस में गुप्त शत्रु षड्यंत्र रच सकते हैं, हालांकि वे आपको हानि नहीं पहुंचा पाएंगे. मंगल सप्तम भाव में रहकर दशम भाव पर चौथी दृष्टि डालेंगे, जिससे नौकरीपेशा व्यक्ति को निजी समस्याओं से राहत मिलेगी.
  • 14 मई से गुरु षष्ठ भाव में रहकर दशम भाव पर पंचम दृष्टि डालेंगे, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और प्रोजेक्ट्स में प्रगति होगी. 14 मई से सूर्य पंचम भाव में रहकर षष्ठ भाव से पापकर्तरी योग बनाएंगे, जिससे कभी खुशी, कभी ग़म जैसी स्थिति रहेगी.
  • 18 मई से राहु द्वितीय भाव में रहकर षष्ठ व दशम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. 23 मई से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग बनेगा, जिससे नए नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मी, वरिष्ठों और बॉस से सहयोग मिलेगा.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • शुक्र तृतीय भाव में रहकर सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे प्रेम संबंध गहरे होंगे. तृतीय भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
  • सप्तम भाव में नीचस्थ मंगल रहेंगे, जिससे जीवनसाथी से घरेलू कार्यों को लेकर तनाव रह सकता है. 14 मई को गुरु षष्ठ भाव में रहेंगे, जिससे सामाजिक स्तर पर आपको या आपकी संतान को सम्मान मिल सकता है.
  • 18 मई से राहु द्वितीय भाव में रहकर सप्तम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे, जिससे ऑफिस के कार्यभार के कारण पारिवारिक समय कम मिल पाएगा और परिवार में अशांति हो सकती है.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • तृतीय भाव में शनि की पंचम भाव पर तीसरी दृष्टि से साइबर सुरक्षा, बिग डेटा, ब्लॉकचेन जैसे विषयों में सफलता मिलने के योग हैं. 13 मई तक गुरु पंचम भाव में रहेंगे, जिससे नौसेना, सेना, वायुसेना की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता की संभावना है.
  • तृतीय भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे एमएससी, एमटेक, एमए, एमसीए, एमफिल, पीएचडी, डी.लिट जैसे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र पारिवारिक समस्याओं के कारण पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाएंगे. 23 मई से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं बनेंगी.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

  • 06 मई तक षष्ठ भाव के स्वामी बुध तृतीय भाव में राहु के साथ रहकर जड़त्व दोष बनाएंगे, जिससे सेहत को लेकर लापरवाही न करें. 14 मई से सूर्य पंचम भाव में रहकर षष्ठ भाव से पापकर्तरी दोष बनाएंगे, जिससे महीने के दूसरे भाग में स्वास्थ्य पर खर्च होने की संभावना है.
  • 14 मई को गुरु षष्ठ भाव में रहेंगे, जिससे धार्मिक कार्यों के लिए यात्रा संभव है. एसिडिटी, अपच व पाचन संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जिससे खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.

मकर राशि वालों के लिए उपाय (Capricorn Rashi 2025 Upay)

 08 मई (मोहिनी एकादशी): श्री विष्णुजी को पान के पत्ते में लौंग और इलायची रखकर अर्पित करें एवं “ॐ श्रीं वत्सलाय नमः” मंत्र का जाप करें. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
27 मई (शनि जयंती): प्रातः स्नानादि से निवृत्त होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः” मंत्र की एक माला जाप करें. गाय का दान करें. यदि संभव न हो तो चांदी की बनी छोटी गाय का दान करें.

ये भी पढ़ें: Libra Monthly Horoscope May 2025: तुला राशि मई मासिक राशिफल, निवेश करना हो सकता है हानिकारक

Read More at www.abplive.com