सूर्यकुमार यादव के सिर सजी ऑरेंज कैप, जोश हेजलवुड के पास मौजूद पर्पल कैप, यहां देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट

Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हारकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। इस मैच मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में राजस्थान अपने घरेलू मैदान जयपुर में सिर्फ 117 रन ही बना सकी। इस मैच की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट भी जारी हो चुकी है। खास बात यह है कि एक बार फिर ऑरेंज कैप होल्डर में बदलाव हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट

ऑरेंज कैप में हुआ बदलाव

मुंबई इंडियंस के 360 बल्लेबाजा सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंदों पर 48 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसके बाद उन्होंने एक बार पिर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। सूर्या के अब 11 पारियों में 475 रन हो चुके हैं।

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 9 पारियों में 456 रन हैं। जबकि 443 रन की मदद से विराट कोहली तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 439 रन के साथ चौथे और जोस बटलर 9 पारियों में 406 रन बनाकर पांचवें पायदान पर बने हुए हैं।

पर्पल कैप के टॉप पांच खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश बटलर पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में पहले स्थान पर बने हुए हैं। हेजलवुड ने इस सीजन अभी तक 10 पारियों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं।

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 10 पारियों में 15 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 15 विकेट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।  चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज खलील अहमद 10 पारियों में 14 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है।

ये भी पढे़ं- RR vs MI: मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच हुआ फिक्स! आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा करते रहे बल्लेबाजी, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- RR vs MI मैच में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

Read More at hindi.cricketaddictor.com