Meen Rashifal May 2025: मीन राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना बहुत अच्छा रहेगा. करियर, व्यापार शिक्षा में तरक्की होगी और जीवन को नई दिशा मिलेगी. आइए ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं मीन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.
मीन राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Pisces May 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- 6 मई तक आपकी राशि में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिसकी सप्तम भाव पर सातवीं दृष्टि होने से पॉल्ट्री फार्मिंग, इंश्योरेंस मार्केटिंग फर्म, हेयर एक्सेसरीज़, हैंडबैग आदि व्यवसायों से जुड़े जातकों को सलाह दी जाती है कि वे आए हुए अवसरों का पूरा लाभ उठाएं. इससे आपको बेहतर धन लाभ हो सकता है.
- 13 मई तक गुरु तृतीय भाव में रहते हुए पंचम दृष्टि से सप्तम भाव को देखेंगे, जिससे व्यवसायिक यात्राओं के योग बनेंगे. ये लंबी यात्राएं आपके व्यापार में वृद्धि का कारण बन सकती हैं, इसलिए पूरी तैयारी के साथ यात्रा करें.
- 17 मई तक आपकी राशि में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे गिफ्ट बास्केट, होम अप्लायंसेज, घड़ियों और परफ्यूम के व्यवसाय से जुड़े जातकों को किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय से पहले रिसर्च अवश्य करनी चाहिए, अन्यथा नुकसान संभव है.
- द्वितीय भाव के स्वामी मंगल, पंचम भाव में नीच के होकर एकादश भाव पर सातवीं दृष्टि डाल रहे हैं, जिससे व्यापार में उतार-चढ़ाव के कारण आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है. 14 मई से गुरु चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे आपके संपर्क प्रभावशाली लोगों से बनेंगे और आपकी कर्मठता के चलते व्यवसाय में उन्नति होगी.
- 23 मई से बुध तृतीय भाव में रहते हुए सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे विदेश व्यापार से जुड़े जातकों को बड़े कार्य प्रारंभ करने या नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने में सफलता मिलेगी.
नौकरी-पेशा (Job-Career Horoscope):-
- 13 मई तक सूर्य द्वितीय भाव में रहेंगे और षष्ठ व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे नई और अच्छी नौकरी मिलने की प्रबल संभावना रहेगी. 17 मई तक षष्ठ भाव पर पापकर्त्तरी दोष रहेगा, जिससे नौकरीपेशा लोगों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है.
- आपकी राशि में स्थित शनि की दशमी दृष्टि दशम भाव पर पड़ेगी, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों से मधुर संबंध बनेंगे और करियर में इसका लाभ मिलेगा.14 मई से गुरु चतुर्थ भाव में रहेंगे और दशम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे विशेषकर कामकाजी महिलाओं के लिए समय लाभदायक रहेगा.
- 14 मई से सूर्य तृतीय भाव में स्थित होकर पंचम भाव के मंगल से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे बेरोजगार व्यक्तियों को मनचाही जगह नौकरी मिल सकती है. 18 मई से राहु द्वादश भाव में जाकर षष्ठ भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे कार्य में गलतियां होने की संभावना है, सावधानी बरतें.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- 6 मई तक बुध-राहु के जड़त्व दोष के कारण परिवार के किसी सदस्य की सेहत चिंता का विषय बन सकती है. 13 मई तक गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग से जीवनसाथी के साथ या उनके नाम पर किया गया व्यापार प्रगति देगा.
- 17 मई तक केतु सप्तम भाव में रहेगा, जिससे प्रेम संबंधों में दूरी और गलतफहमियों की आशंका रहेगी, संवाद बनाए रखें. 13 मई तक गुरु की पंचम दृष्टि से सप्तम भाव प्रभावित होगा, जिससे घर के नवीनीकरण या सजावट की योजना बन सकती है. 23 मई से बुध की सप्तम भाव पर दृष्टि से जीवनसाथी के साथ मधुर व्यवहार करना लाभकारी रहेगा.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- 13 मई तक गुरु तृतीय भाव से पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे दूर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को किसी बड़े कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है. शनि-राहु के दोष के कारण छात्र पढ़ाई से अधिक संबंधों पर ध्यान दे सकते हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो सकती है.
- 14 मई से गुरु चतुर्थ भाव में रहेंगे और पंचम भाव से 2-12 का संबंध बनाएंगे, जिससे प्रतियोगी छात्रों को स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना चाहिए. 23 मई से सूर्य-बुध का बुधादित्य योग तृतीय भाव में बनेगा, जिससे खिलाड़ियों को दोस्तों के साथ यात्रा के योग बनेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
17 मई तक षष्ठ भाव पर पापकर्त्तरी दोष रहेगा, जिससे हृदय रोगियों को सावधानी रखनी चाहिए. 18 मई से केतु षष्ठ भाव में रहेगा, जिससे स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा; बाहर का खाना टालें. 14 मई से गुरु चतुर्थ भाव में रहते हुए अष्टम और द्वादश भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यात्राएं संभव है.
मीन राशि वालों के लिए उपाय (Meen Rashi 2025 Upay)
08 मई (मोहिनी एकादशी): भगवान श्री विष्णु को केसर का तिलक लगाएं, पीले फल और मिठाई का भोग लगाएं और “ॐ क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नमः” मंत्र का जाप करें.
27 मई (शनि जयंती): प्रातः स्नान के बाद शनि देव का ध्यान करें “ॐ सौम्याय नमः” मंत्र की तीन माला का जाप करें, तथा काली वस्तुओं का दान करें.
ये भी पढ़ें: Aquarius Monthly Horoscope May 2025: कुंभ राशि मई मासिक राशिफल, पारिवारिक माहौल रहेगा अशांत
Read More at www.abplive.com