Virgo horoscope May 2025 Kanya Masik Rashifal Monthly astrological predictions in hindi

Kanya Rashifal May 2025: कन्या राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना अच्छा रहेगा. बिजनेस में लाभ होगा. लेकिन नौकरीपेशा वालों के लिए महीना सामान्य रहेगा. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.

कन्या राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Virgo May 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • 06 मई तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे होमस्टे और गेस्ट हाउस साझेदारी व्यवसाय में आपके लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा. एकादश भाव में विराजित मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस में परिचालन संबंधी मुद्दे सुलझने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, इससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी.
  • 17 मई तक सप्तम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे पारिवारिक बिजनेस में ग्राहरों की शिकायतें बढ़ने से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. 14 मई से गुरु दशम भाव में रहेगे जिससे इंश्योरेंश मार्केटिंग फर्म, हेयर ऐसेसरिज, हेंडबेग, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट बास्केट, हॉमएम्प्लाइंसेज बिजनेस नए व्यापारियों को बिजनेस के अच्छे आइडिया को आजमाना चाहिए.
  • 17 मई तक आपकी राशि में विराजित केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से व्यापारियों को किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें, साथ ही किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपने सीक्रेट को साझा करने से बचें. 23 मई से नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे ब्यूटी और वेलनेस व्यापारियों को विभिन्न स्रोतों से आमदनी तो होगी लेकिन खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • महीने की शुरुआत से 06 मई तक दशम भाव के देव बुध सप्तम भाव में शुक्र व शनि के साथ विराजित होने से नौकरी पेशा वालों को जॉब बदलने की योजना बना सकते हैं. षष्ठ भाव के देव शनि 17 मई तक सप्तम भाव में राहु के साथ श्रापित दोष बनाएगे जिससे गुप्त शत्रुओं आपके लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं.
  • 13 मई तक सूर्य अष्टम भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे तकनीक में अपडेट रहकर करियर के दृष्टिकोण से नौकरी पेशा वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. 14 मई से सूर्य नवम भाव में रहते दशम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों पर किसी कार्य को लेकर कानूनी कार्यवाही हो सकती है.
  • 18 मई से केतु द्वादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नए कर्मचारियों को ऑफिस में कार्य को समझने में परेशानियां आएंगी. 23 मई से दशम भाव के लॉर्ड बुध नवम भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएगे जिससे नौकरी पेशा वालों के तबादले के चांस बन सकते है.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • महीने की शुरुआत से 17 मई तक सप्तम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे जीवनसाथी को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए न केवल उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें बल्कि उनके साथ उचित व्यवहार भी करें.
  • 13 मई तक गुरु शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे नवविवाहित परिवार को कोई खुशखबरी दे सकते हैं. 14 मई से गुरु दशम भाव में रहेगे जिससे परिवार में धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बनेगी. 23 मई बुध नवम भाव में रहते सप्तम भाव में विराजित शुक्र से 3-11 का सम्बंध रहेगा जिससे वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • शनि सप्तम भाव में रहते पंचम भाव से 3–11 का सम्बध बनाएंगे जिससे, विद्यार्थी और शिक्षार्थी के लिए समय अनुकूल रहेगा. 13 मई तक गुरु नवम भाव में रहते नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे MTCH. BTCH, ACTING AND DRAMA, COSTUME DESIGNER के विद्यार्थियों को आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
  • एकादश भाव में विराजित मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से खिलाड़ियों के लिए यह महीना मिलाजुला रहेगा, सेहत में सुधार तो होगा लेकिन पूर्व में लगी हुई Internal चोट का असर आपके शरीर पर पड़ेगा.
  • 23 मई से बुध नवम भाव में रहते पंचम भाव से नवम – पंचम राजयोग रहेगा जिससे नेवी, आर्मी, एय़र फोर्स, रेलवे और बैंक से जुड़े प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

षष्ठ भाव के देव शनि 17 मई तक सप्तम भाव में राहु के साथ श्रापित दोष बनाएंगे, जिससे हड्डी से जुड़े रोग या चोट लगने की आशंका बनी रहेगी. 18 मई से केतु द्वादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सेहत की दृष्टि से आपको इस मंथ सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा. 18 मई से किसी समाजिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर यात्रा हो सकती है.

कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi 2025 Upay)

08 मई मोहिनी एकादशी पर- भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें और हरे फल व तुलसीदल अर्पित करे व ऊँ पीं पिताम्बराय नमः मंत्र का जाप करें.

27 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ छाया-पुत्राय नमः” मंत्र की 3 माला का जाप करें और किसी गरीब व्यक्तियों को जूते या चप्पल का दान करें.

ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा की हुई शुरुआत, खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट

Read More at www.abplive.com