RailTel Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 46% बढ़कर ₹113 करोड़, रेवेन्यू में 57% का इजाफा – railtel corporation q4 results net profit rises 46 percent in march quarter revenue up 57 percent

RailTel Corporation March Quarter Results: नवरत्न PSU रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 46 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 113.45 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 77.53 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 57 प्रतिशत बढ़कर 1308.28 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले मार्च तिमाही में 832.70 करोड़ रुपये था।

खर्च बढ़कर 1189.43 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 762.26 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में रेलटेल का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 3477.50 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2567.82 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 299.81 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 246.21 करोड़ रुपये था।

Adani Enterprises Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 753% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

शेयर 3 महीनों में 23 प्रतिशत नीचे

रेलटेल कॉरपोरेशन का शेयर BSE पर 30 अप्रैल को 296.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 9500 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 23 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल एक सप्ताह में इसने 7 प्रतिशत की गिरावट झेली है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 618 रुपये है, जो 12 जुलाई 2024 को ​क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 265.30 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com