Adani Enterprises Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 753% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान – adani enterprises q4 results net profit rises 753 percent in march quarter board has recommended dividend for fy25

Adani Enterprises March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 1040 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 4,014.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 352.25 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 3844.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुनाफे 450.58 करोड़ रुपये से 753 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत घटकर 26,965.86 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 29,180.02 करोड़ रुपये था। कंपनी के कुल खर्च घटकर 26288.64 करोड़ रुपये के रहे। मार्च 2024 तिमाही में खर्च 28308.67 करोड़ रुपये के रहे थे।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 97894.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 96420.98 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 8,004.99 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 3,335.27 करोड़ रुपये था। कं​पनी के मालिकों के लिए मुनाफा 7,099 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 3,240.78 करोड़ रुपये था।

कितने रुपये के डिविडेंड का ऐलान

अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 24 जून को कंपनी की 33वीं सालाना आम बैठक में ली जाएगी। शेयर की कीमत BSE पर 30 अप्रैल को 2297.70 रुपये पर बंद हुई। पिछले 6 महीनों में शेयर 22 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 6 प्रतिशत टूटा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने इक्विटी शेयरों और/या अन्य पात्र सिक्योरिटीज को जारी कर या इनके कॉम्बिनेशन के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दी है। इस फंड को जुटाने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू या किसी अन्य तरीके की मदद ली जा सकती है। इस पर भी 24 जून, 2025 को सालाना आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी ली जाएगी। साथ ही अभी और रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

Zomato Q4 results : मुनाफा 77% घटकर 39 करोड़ रुपये पर रहा, आय में दिखी 63% की बढ़त

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com