बाजार के आगे की चाल पर नजर बात करते हुए Dimensions Corporate Finance Services के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि टैरिफ को लेकर यूएस का रूख नरम पड़ा है। देशों के बीच ट्रेड निगोशिएबल चल रही है। टैरिफ की सबसे खराब खबर बाजार से जा चुकी है। बाजार उम्मीद लगाकर चल रहा है कि अब बाजार में इससे ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। भारत पर टैरिफ का और निगेटिव असर नहीं होगा।
डीआईआई और एफआईआई की खरीदारी बेहतर हुई है। आज के समय में रिटेल पब्लिक के लिए ये माहौल बहुत बढ़िया है कि आप अपने ऑप्शन को री-वेल्यूएट कीजिए। बाजार में जो खरीदना है खरीदिए। क्योंकि बाजार में ना बेचने और ना ही खरीदने का दबाव है। बाजार का माहौल पॉजिटिव हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि नतीजे और प्रदर्शन देखकर निवेश करने का समय है।
बाजार में फिलहाल में निवेश करना बहुत पॉजिटिव है।
किन सेक्टर पर बनेगा पैसा
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि इस समय बाजार में हमारा हाइएस्ट इन्वेस्टमेंट हॉस्पिटल स्पेस में है। पिछले डेढ़ सालों से हॉस्पिटल में निवेश बढ़ा रहे हैं। क्योंकि यह एक ऐसा सेगमेंट है जो बिलकुल ही डॉमेस्टिक है। भारत की बढ़ती आबादी के साथ ही बढ़ती जरुरतें और सरकार का पब्लिक हेल्थ के अंदर निवेश में कम कर प्राइवेट की तरफ मूव कर रही है। हमने पिछले 2 साल से हॉस्पिटल स्पेस को चुना है क्योंकि इसमें लगातार ग्रोथ दिख रही है। उन्होंने आगे कहा कि हॉस्पिटल चेन में सालाना 20-25% रिटर्न की उम्मीद है।
होटल में नया निवेश ना करें
उन्होंने आगे कहा कि होटल में अब निवेश नहीं कर रहे हैं। जो लोग इस सेगमेंट में निवेशित है वह 1 साल के इसमें बने रहें। फिलहाल इस सेक्टर में अभी नया निवेश करने की सलाह नहीं होगी। टेलीकॉम स्पेस में भी निवेशित रहे हैं।
शेयर बाजार में आने वाली है बड़ी तेजी? FPIs पिछले 2 हफ्ते से चुपचाप बढ़ा रहे दांव
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com