Pak Actors Accounts Blocked: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रही है. इसी बीच बुधवार को कई पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में ब्लॉक हो गए. उनके अकाउंट सर्च करने पर लिखा आ रहा है कि भारत में अकाउंट अवेलेबल नहीं है. इस कंटेंट को बैन करने के कानूनी रिक्वेस्ट को फॉलो किया है. हालांकि, फवाद खान, मावरा होकेन, राहत फतेह अली खान और आतिम असलम जैसे कई स्टार्स के अकाउंट अभी भी इंडिया में चल रहे हैं.
बता दें कि पहलगाम हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई. इसके बाद से सभी गुस्से में हैं. सभी बदले की मांग कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की. भारत सरकार भी एक्शन मोड में नजर आ रही है. हाल ही में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स इंडिया में बंद किए गए.
इंडिया में इन पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी चल रहे
फवाद खान, आतिफ असलम और मावरा होकेन की इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. फवाद खान को तो बॉलीवुड में कमबैक भी करने वाले थे. वो फिल्म अबीर गुलाल में नजर आने वाले थे. फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी. फिल्म में फवाद वाणी कपूर के अपोजिट रोल में थे. अब फिल्म को इंडिया में बैन कर दिया गया है.
इसके अलावा पॉपुलर सॉन्ग पसूरी के क्रिएटर Ali Sethi और Shae Gill के इंस्टाग्राम अकाउंट भी अभी भी इंडिया में शो हो रही हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके बारे में पूछ रहे हैं कि कुछ ही स्टार्स के अकाउंट क्यों ब्लॉक किए गए. बाकी क्यों चल रहे हैं. उनके अकाउंट भी ब्लॉक होने चाहिए.
ये भी पढे़ं- Raid 2 Review: अजय देवगन की ‘सिकंदर’ निकली रेड 2, अमित सियाल ने मारी असली रेड
Read More at www.abplive.com