Gochar 2025 planet transit guru gochar and rahu ketu gochar in may know importance

Gochar 2025: मई 2025 की शुरूआत हो चुकी है. इस माह में कई बड़े गोचर हो रही है जिनका असर कई राशियों पर देखा जा सकता है. साल 2025 में मई माह में कुछ प्रमुख ग्रहों के गोचर होंगे.जिसका असर कई राशियों पर देखा जा सकता है. मई माह में 2 बड़े गोचर होने वाले हैं. 

गुरु गोचर 2025

देव गुरु बृहस्पति साल में एक बार यानि 12-13 महीने में अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं. गुरु का राशि परिवर्तन साल 2025 में मई माह में होने वाला है. 14 मई, 2025 को गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु का यह राशि परिवर्तन अतिचारी योग का निर्माण करेगा. 

क्या होता है अतिचारी योग?

जब गुरु ग्रह या अन्य कोई ग्रह अपनी गति से तेज चलते हैं और एक राशि से दूसरी राशि में  जल्दी-जल्दी प्रवेश करता है. 14 मई 2025 को गुरु की चाल में परिवर्तन होने वाला है. गुरु साल 2025 मई से 2032 तक अतिचारी गति से चलेंगे. . इसके बाद गुरु का अगला राशि परिवर्तन 18 अक्टूबर को कर्क राशि में होगा. इसके बाद गुरु 11 नवंबर को व्रकी अवस्था में आ जाएंगे. साल 2026 में गुरु फिर अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे और कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु की अतिचारी चाल 2032 तक रहेगी.

राहु-केतु गोचर 2025

छाया ग्रह राहु-केतु हर डेढ़ साल में अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं. इस समय राहु मीन राशि में विराजमान हैं, वहीं केतु ग्रह कन्या राशि में विराजमान हैं.राहु और केतु की चाल में परिवर्तन से मीन और कन्या राशि वालों को राहु और केतु के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी.राहु और केतु का राशि परिवर्तन साल 2025 में मई माह में होने वाला है. 18 मई 2025, को राहु मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे वहीं केतु कन्या राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

Shani ki Sade Sati: शनि की साढ़ साती का पहला चरण कैसा होता है, क्या ये सबसे ज्यादा कष्टकारी होता है?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com