शेयर बाजार, एक ऐसा बाजार, जहां होता है लाखों-करोड़ों का कारोबार. कोई अमीर बनता है तो कोई लुटा बैठता है अपनी दौलत. रोज ऐसा ही कुछ होता है. लेकिन, बाजार (Stock Market) का सबसे बड़ा खिलाड़ी वो ही है, जो बाजार को ठीक से समझें, रिस्क उठाएं, समय की कद्र करे और निवेश (Investment) को लंबा रखे. बस ऐसे ही कुछ बाजार के बिग बुल्स भी करते हैं. वो भी बिग बुल्स (Big Bulls) ऐसे ही नहीं बने, उन्हें बाजार के 6 सीक्रेट्स पता हैं. ये वो सीक्रेट्स हैं, जिससे आपका पैसा कभी डूबेगा नहीं बल्कि समय के साथ बढ़ता जाएगा. मतलब गारंटीड मुनाफा होगा. लेकिन, शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Read More at www.zeebiz.com