Shahbaz Sharif talk to us Secretary Marco Rubio pleaded in front of America stop india pahalgam terror attack ann | अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ, मार्को रूबियो से बोले

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान डरा हुआ है. पाकिस्तान की हालत ये है कि उनके रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री कहते हैं कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार (30 अप्रैल 2025) को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात कर अपना डर जाहिर किया. 

पाकिस्तान आतंकवाद को शरण देता रहा है ये बात पूरी दुनिया जानती है, लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करते हुए शहबाज शरीफ ने ये दिखाने की कोशिश की है कि उनका मुल्क खुद आतंकवाद से पीड़ित है. शहबाज ने मार्को रूबियो से कहा कि आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई और इसकी वजह से 152 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान भी हुआ.

अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मार्कों रूबियो से कहा कि भारत के उकसावे से पाकिस्तान का ध्यान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई से भटकेगा. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान की धरती से संचालित आईएसकेपी, टीटीपी और बीएलए का जिक्र किया. अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाते हुए उन्होंने पहलगाम हमले की पारदर्शी और विश्वसनीय जांच की मांग की. उन्होंने मार्को रूबियो से अपील करते हुए कहा, “वह भारत पर बयानबाजी कम करने और जिम्मेदारी से काम करने का दबाव बनाए.”

सिंधु जल संधि को लेकर US के आगे रोए शहबाज

शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात करते हुए सिंधु जल संधि को लेकर भारत की ओर से लिए गए एक्शन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “यह बेहद अफसोस की बात है कि भारत ने पानी को हथियार बनाने का फैसला किया, जो पाकिस्तान के 240 मिलियन लोगों के लिए जीवन रेखा है.” शहबाज शरीफ ने कहा, “अमेरिका के कारण पिछले साल के दौरान पाकिस्तान में बड़े आर्थिक सुधार हुए हैं. दक्षिण एशिया में शांति तभी कायम होगी जब हम मिलकर बात करेंगे.”

ये भी पढ़ें :  पहलगाम हमले का बदला कैसे लेगा भारत? पाकिस्तान के दिल में बैठ गया डर, PoK जाने वाली सभी फ्लाइट कर दीं कैंसिल

Read More at www.abplive.com