Q4 Result Expectations: मैरिको के घरेलू बिजनेस में सुधार की उम्मीद, जानें कैसे रह सकते हैं इटरनल के नतीजे – q4 result expectations marico domestic business expected to improve know how eternal results can be

बाजार की नजर कल और शुक्रवार को आने वाले नतीजों पर रहेगी। निफ्टी इटरनल समेत निफ्टी की 3 कंपनियों के नतीजे आएंगे। वहीं शु्क्रवार को मैरिको के नतीजे आएंगे। कैसे रहेंगे ETERNAL और MARICO के Q4 नतीजे। आइए डालते हैं एक नजर।

चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 8.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। जबकि EBITDA मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिल सकती है। घरेलू बिजनेस में सुधार की उम्मीद है। 18% कंसो रेवेन्यू ग्रोथ, 6% घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। महंगे कच्चे माल के चलते मार्जिन पर असर दिख सकता है। पैराशूट और सफोला में 15-20% प्राइस हाइस से सपोर्ट मिला। सफोला ऑयल रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। वैल्यू एडेड ऑयल रेवेन्यू में सुधार संभव है। इंटरनेशनल बिजनेस में 15% की ग्रोथ संभव है।

कहां रहेगी नजर?

ग्रामीण डिमांड ट्रेड पर नजर रहेगी। प्रीमियम अर्बन सेगमेंट आउटलुक पर नजर रहेगी। कोपरा और वेजिटेबल ऑयल प्राइस आउटलुक पर भी बाजार की नजर रहेगी।

जेफरीज के मुताबिक Q4 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ सकती है। 175 करोड़ मुनाफे के मुकाबले `33 करोड़ रुपये का घाटा संभव है। Q4 में आय 58% बढ़कर `6134 करोड़ रुपये संभव है। जेफरीज के मुताबिक Q4 में EBITDA 8% घटकर 178.3 करोड़ रुपये संभव है। तिमाही आधार पर EBITDA में 37% गिरने का अनुमान है।

जेफरीज के मुताबिक चौथी तिमाही में सालाना आधार पर फूड डिलीवरी GOV ग्रोथ 16% संभव है जबकि तिमाही आधार पर यह 1% गिर सकता है। फूड डिलीवरी के मार्जिन फ्लैट रह सकते है। तिमाही आधार Blinkit की GOV ग्रोथ 12% रह सकती है। स्टोर विस्तार से QoQ EBITDA घाटा बढ़ने का अनुमान है।

Voltas & Blue Star Shares Pressure: अप्रैल में AC की बिक्री रही सुस्त, शेयरों में दिखा दबाव, आगे कैसी रहेगी डिमांड

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com