पाकिस्तान में कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग, जानें भूकंप की कितनी रही तीव्रता

पाकिस्तान की धरती कांप उठी है। पाकिस्तान में 9 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया, जिससे हड़कंप मच गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि बुधवार को 21:58:26 (आईएसटी) पर पाकिस्तान में भूकंप आया,  रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है।

पाकिस्तान में आया भूकंप

भूकंप के बाद डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 31.08 डिग्री उत्तर और देशांतर 68.84 डिग्री पूर्व पर स्थित था। भूकंप 50 किलोमीटर की गहराई पर आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किमी की उथली गहराई पर आया, जिससे इसके बाद के झटकों की आशंका बनी हुई है।

—विज्ञापन—

बता दें कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है, जहां कई बड़े भूकंप आते रहते हैं। कुछ भूकंप बड़े विनाशकारी भी होते हैं। हालांकि 30 अप्रैल को आए भूकंप से किसी तरह क्षति की खबर नहीं है।

इससे पहले भी आया था भूकंप

19 अप्रैल को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र के पास 94 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

कब खतरनाक होते हैं भूकंप?

रिक्टर स्केल के मुताबिक 2.0 की तीव्रता से कम वाले भूकंप रोजाना आठ हजार बार आते हैं, इन्हें इंसान महसूस ही नहीं कर पाता। वहीं, 2.0 से लेकर 2.9 की तीव्रता वाले भूकंप रोजाना हजार बार दर्ज होते हैं, ये भी महसूस नहीं होते। रिएक्टर स्केल पर 3.0 से लेकर 3.9 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके साल में लगभग 49 हजार बार दर्ज किए जाते हैं, ये कम महसूस होते हैं लेकिन कई बार नुकसान पहुंचा जाते हैं।

ये होते हैं जानलेवा

रिएक्टर स्केल पर 6.0 से 6.9 तक की तीव्रता वाले भूकंप साल में करीब 120 बार दर्ज किये जाते हैं और ये 160 किलोमीटर तक के दायरे में घातक साबित हो सकते हैं। 7.0 से लेकर 7.9 तक की तीव्रता का भूकंप बड़े इलाके में भारी तबाही मचा सकते हैं और साल में लगभग 18 बार दर्ज किए जाते हैं है। रिएक्टर स्केल पर 8.0 से लेकर 8.9 तक की तीव्रता वाला भूकंपीय झटका सैकड़ों किलोमीटर के इलाके में भीषण तबाही मचा सकते हैं, जो साल में कभी-कभी भी आते हैं। 9.0 से लेकर 9.9 तक के पैमाने का भूकंप हजारों किलोमीटर के क्षेत्र में तबाही मचा सकता है, ऐसे भूकंप 20 साल में लगभग एक बार आता है।

 

 

Current Version

May 01, 2025 01:46

Edited By

Avinash Tiwari

Edited By

Pushpendra Sharma

May 01, 2025 01:46

Read More at hindi.news24online.com