भारत के हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका से लगाई गुहार, US राजदूत से मिले डिप्टी PM “डार”

पहलगाम आतंकी हमला।
Image Source : PTI
पहलगाम आतंकी हमला।

इस्लामाबाद: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत के बदला लेने के ऐलान से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। आखिर भारत कब, कहां और कैसे हमला करेगा….इस बारे में सोचकर ही पाकिस्तान को पसीने आ रहे हैं। लिहाजा पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव कम करने के सभी प्रयासों को तेज कर दिया है। इसके तहत पाकिस्तान ने भारत के करारे हमले से बचने के लिए अमेरिका से गुहार लगाई है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम आसिफ डार ने इस मामले में अमेरिका की प्रभारी राजदूत नताली बेकर से बुधवार को मुलाकात की है। 

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत की ओर से हमला किए जाने की आशंका अमेरिका के सामने जाहिर की है। साथ ही इससे बचने के लिए अमेरिका को प्रयास करने की अपील की है। बता दें कि पहलगाम के आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। विदेश कार्यालय के अनुसार, अमेरिका की प्रभारी राजदूत बेकर और डार ने हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘अमेरिका की प्रभारी राजदूत ने तनाव कम करने की अमेरिकी इच्छा से अवगत कराया और कहा कि वह दोनों देशों के बीच तेजी से बदल रहे हालात पर बातचीत जारी रखेगा।’’

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो भी करेंगे युद्ध टालने का प्रयास

भारत और पाकिस्तान के बीच के समीकरणों ने सभी तरह की योजनाओं को लगभग विफल कर दिया है। वहीं पाकिस्तान ने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हुए क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक कदम उठाया है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे ताकि संयम बरतने के प्रति प्रेरित करके तनाव को और बढ़ने से रोका जा सके। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम करने के लिए विभिन्न देशों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बावजूद भारत के साथ संघर्ष की संभावनाएं बढ़ रही हैं।  (भाषा)

 

Latest World News

Read More at www.indiatv.in