Masik Rashifal: मई 2025 (May 2025 Horoscope) के महीने में ग्रहों की बिगड़ी हुई गोचरीय स्थिति के लिए लगभग सभी राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचेगी. आइये जानते हैं ग्रहों की बदलती चाल किस राशि के जीवन पर क्या प्रभाव डालेगी.
मेष राशिफल (Mesh May 2025 Rashifal)
मेष राशि वालों के लिए परिस्थितियों कुछ कठिन बनी रहेगी तथा अधिक मेहनत के बाद कमाई के साधन बनेंगे. सुख सुविधाओं के लिए खर्च अधिक करना पड़ सकते हैं. मन में कुछ उथल-पुथल भरे विचार चल रहेंगे तथा कुछ समय तक मानसिक तना रह सकता है. विवाद की परिस्थितियों उभर कर सामने आ सकती हैं, शांति से कार्य करें.
वृषभ राशिफल (Vrishabh May 2025 Rashifal)
वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. इस समय भूमि तथा वहां सुख प्राप्ति का योग बना है तथा धन लाभ के नए मार्ग खुल सकते हैं. पुरानी योजनाएं सफल हो सकती हैं तथा नए कार्य में भी सफलता देखने को मिलेगी. धार्मिक यात्राएं कर सकते हैं तथा संतान की ओर से भी शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.
मिथुन राशिफल (Mithun May 2025 Rashifal)
मिथुन राशि वालों के लिए मानसिक तनाव की परिस्थितियों उत्पन्न हो सकते हैं तथा शत्रुओं के षड्यंत्र परेशान कर सकते हैं. संतान के करियर की चिंता हो सकती है तथा दूर की यात्राएं अथवा स्थान परिवर्तन होने के योग भी बनेंगे. वैवाहिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव होने की संभावनाएं बनी रहेगी.
कर्क राशिफल (Kark May 2025 Rashifal)
कर्क राशि वालों के लिए कमाई के साधनों में वृद्धि होगी तथा मनोरंजन और विलास के साधनों पर धन का खर्च चलता रहेगा. परिवार में छोटी-मोटी चिंता परेशानी देखने को मिलती रहेगी तथा स्वास्थ्य संबंधित भी कुछ परेशानी देखने को मिलेगी मित्रों तथा सहयोगियों से मनमुटाव संभव रहेगा.
सिंह राशिफल (Singh May 2025 Rashifal)
सिंह राशि वालों के लिए समय बहुत अच्छा कहा जाएगा. बिगड़े हुए कार्य बनेंगे तथा भाग्य का भरपूर सहयोग देखने को मिलेगा. धन प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे तथा परिवार में भी सुख शांति का माहौल बना रहेगा. कभी-कभी गुप्त चिंताएं परेशान करती रहेंगी तथा कोर्ट कचहरी में खर्च भी होता रहेगा.
कन्या राशिफल (Kanya May 2025 Rashifal)
कन्या राशि वालों के लिए यह समय कष्ट भर रहेगा, इस समय धन हानि के प्रबल संकेत हैं, तथा बहुत कठिनाई से धन को संचित कर पाएंगे. पेट के रोग परेशान कर सकते हैं तथा दुर्घटना की संभावना भी बनी रहेगी. इसलिए स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें तथा गाड़ी भी ध्यान से चलाएं.
तुला राशिफल (Tula May 2025 Rashifal)
तुला राशि वालों के लिए समय शुरुआती भाग में अच्छा रहेगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं तथा धन लाभ के भी योग बनेंगे. जीवनसाथी की ओर से भी कोई लाभ मिल सकता है तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए उन्नति के अवसर मिलेंगे, लेकिन महीने के अंतिम भाग में शत्रुओं से हानि के योग हैं.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchik May 2025 Rashifal)
वृश्चिक राशि वालों को इस महीने काफी अधिक विघ्नों का सामना करना पड़ेगा. शरीर में चोट आदि का भी भय रहेगा तथा नौकरी पेशे में भी मुश्किल है. सकर्मियों से भी विवाद संभव रहेगी. व्यवसाय करने वाले जातक नया इन्वेस्टमेंट करने से पहले सावधानी पूर्वक जांच कर लें. संतान पक्ष से भी चिंता हो सकती है.
धनु राशिफल (Dhanu May 2025 Rashifal)
महीने का शुरुआती भाग दिक्कत तथा परेशानियां वाला रहेगा. गले के रोग अधिक परेशान कर सकते हैं तथा माता के स्वास्थ्य संबंधित चिंताएं भी हो सकती है. महीने के मध्य भाग से सारी परेशानियां सुलझना शुरू होगी तथा महीने के अंत तक हालात काबू में रहेंगे. नए कार्य के लिए महीने का अंतिम भाग अच्छा रहेगा.
मकर राशिफल (Makar May 2025 Rashifal)
मकर राशि वालों के लिए उन्नति के अवसर मिलेंगे तथा कमाई भी बढ़ेगी कहीं से धन लाभ हो सकता है. संतान की ओर से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे, लेकिन मित्रों तथा भाइयों से विवाद और तनाव की संभावनाएं बनी रहेगी. व्यर्थ की भाग दौड़ अधिक रहने से क्रोध बढ़ सकता है.
कुंभ राशिफल (Kumbh May 2025 Rashifal)
कुंभ राशि वालों के लिए संघर्ष की परिस्थितियों बनी रहेंगे तथा भाग दौड़ और परिवार में मनमुटाव भी रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले परेशान कर सकते हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए उथल-पुथल भरी परिस्थितियां कार्य में बाधा पैदा करती रहेंगी. नौकरी करने वाले जातक किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं.
मीन राशिफल (Meen May 2025 Rashifal)
मीन राशि वालों के लिए दौड़ धूप अधिक रहेगी. बीमार होने की संभावनाएं भी लगती है. पेट के रोग परेशान कर सकते हैं तथा गुप्त शत्रु भी किसी षड्यंत्र में फंसा सकते हैं. महीने का अंतिम भाग परेशानियों से निकलने वाला रहेगा तथा कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है. आकस्मिक धन भी प्राप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें:Budh Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा कब? जानें इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
Read More at www.abplive.com