अमेठी पहुंचने पर राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, ओपन हार्ट सर्जरी OT का किया उद्घाटन

अमेठी। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी सोमवार को अमेठी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उनका जगह—जगह पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौराना राहुल गांधी ने कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निर्मित हथियारों का निरीक्षण किया और मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल परिसर में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया।

पढ़ें :- जाति जनगणना के फैसले का राहुल गांधी ने किया समर्थन, कहा- हमें टाइमलाइन बताए सरकार

राहुल गांधी का काफिला सबसे पहले अमेठी के कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंचा। जहां उन्होंने फैक्ट्री में बन रहे घरेलू हथियारों और तकनीकी उपकरणों की जानकारी ली। फैक्ट्री अधिकारियों ने उन्हें उत्पादन प्रक्रिया और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद राहुल गांधी मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को लखनऊ या अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेठी में ही अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

Read More at hindi.pardaphash.com