वीकली एक्सपायरी पर टूटा बाजार, 46 अंक गिरकर 80,242 पर सेंसेक्स बंद, मेटल और आईटी में दिखी बिकवाली

Stock Market Closing Highlights: वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में आज प्रॉफिट बुकिंग देखी गई. सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 1 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,334 पर बंद हुआ. यही हाल बैंक निफ्टी का भी रहा. वह 304 अंकों की गिरावट के साथ 55,087 पर बंद हुआ. 

NIFTY 50 GAINERS

HDFC LIFE +4%

MARUTI SUZUKI +4%

BHARTI AIRTEL +2%

SBI LIFE +2%

NIFTY 50 LOSERS

BAJAJ FINSERV -5.5%

BAJAJ FINANCE -5%

TRENT -4%

TATA MOTORS -3%

TOP LOSERS 

PRAJ INDUSTRIES -9%

WESTLIFE FOODWORLD -7.5%

FIVE STAR BUSINESS -6.5%

KFINTECH -6%

TOP GAINERS

SONATA SOFTWARE +12%

CEAT +9.5%

BHARTI HEXACOM +6%

SCHAEFFLER +6%

सुबह हुई थी सपाट ओपनिंग

आज शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग देखी गई. हालांकि उसके बाद बाजार लाल निशान में कारोबार करने लगा. सेंसेक्स 82 अंक चढ़कर 80,370 पर खुला. निफ्टी 7 अंक चढ़कर 24,342 पर खुला. बैंक निफ्टी 9 अंक टूटकर 55,382 पर खुला. वहीं रुपया 85.26 के मुकाबले 85.16/$ पर खुला. शुरुआती कारोबार में स्मॉल कैप इंडेक्स पर गिरावट देखी गई. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और पीएसयू बैंक में भारी बिकवाली देखी गई. जबकि रियल्टी सेक्टर में आज अच्छा खरीदारी का माहौल देखने को मिला. इसके साथ फार्मा, आईटी और FMCG भी बायर्स के लिए पसंदीदा सेक्टर बनते दिखे

भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरोसा जताया है. उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता जल्द ही हो सकता है. ट्रंप के इस बयान से अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक हलचल देखी गई. डाओ जोंस 300 अंकों की मजबूती के साथ लगातार छठे दिन तेजी में रहा, जो पिछले 9 महीनों में पहली बार हुआ है. वहीं, नैस्डैक भी 100 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ट्रंप ने अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनियों को टैरिफ में बड़ी राहत दी है. अब 85 फीसदी घरेलू कलपुर्जों से बनी कारों पर लगने वाले टैरिफ की भरपाई सरकार करेगी. इसके अलावा एल्युमीनियम और स्टील पर अलग से कोई टैरिफ नहीं देना होगा. इससे ऑटो सेक्टर में राहत की उम्मीद बढ़ गई है. भारतीय बाजार पर भी इसका असर दिखा. GIFT निफ्टी 25 अंक चढ़कर 24,450 के पास पहुंचा, जबकि डाओ फ्यूचर्स में हल्की गिरावट देखी गई. जापान का निक्केई एक दिन की छुट्टी के बाद सपाट खुला.

कमोडिटी बाजार में दबाव

कमोडिटी बाजार में हालांकि कुछ दबाव देखा गया. कच्चे तेल की कीमत 2.5% गिरकर 63 डॉलर प्रति बैरल के पास आ गई, वहीं सोना 20 डॉलर गिरकर 3325 डॉलर और चांदी 33 डॉलर गिरकर 98,000 के नीचे पहुंच गई. घरेलू बाजार में सोना 650 रुपए की गिरावट के साथ 96,000 पर बंद हुआ, जबकि चांदी 700 रुपए चढ़कर 98,000 के पास पहुंची.

बैंकिंग सेक्टर से बड़ी खबर आई है. IndusInd Bank के डिप्टी CEO के बाद अब MD और CEO सुमंत कठपलिया ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. डेरिवेटिव खातों में अनियमितताओं के कारण यह कदम उठाया गया. कॉरपोरेट नतीजों की बात करें तो Bajaj Finance के रिजल्ट मिले-जुले रहे. कंपनी ने एक पर चार बोनस शेयर देने और एक शेयर को दो हिस्सों में विभाजित करने का ऐलान किया. Bajaj Finserv के नतीजे स्थिर रहे, जबकि BPCL ने दमदार प्रदर्शन किया.

आज Federal Bank, Vedanta, Sona BLW सहित 10 कंपनियों के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. वहीं, Ather Energy का IPO अब तक सिर्फ 30% भरा है. अनिल सिंघवी ने सलाह दी है कि इसमें केवल हाई रिस्क वाले निवेशक ही लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करें. सरकारी कंपनियों के विनिवेश पर भी तेजी से काम जारी है. DIPAM सचिव ने ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत में बताया कि IDBI बैंक, SCI, BEML और NMDC स्टील प्लांट के विनिवेश पर तेज़ी से काम हो रहा है. इस इंटरव्यू को आज प्रसारित किया जाएगा.

Read More at www.zeebiz.com