Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, रक्त, भाई, युद्ध, सेना और भाई कारक माना गया है.मंगल ग्रह इस समय कर्क राशि में विराजमान हैं. मंगल का कर्क राशि में गोचर 3 अप्रैल 2025, को हुआ था, कर्क राशि चंद्रमा की राशि है साथ ही कर्क मंगल की नीच राशि है.
मंगल कर्क राशि में 7 जून 2025 तक रहेंगे. इसके बाद सिंह राशि में गोचर करेंगे. यानी पूरे 2 महीने मंगल नीच राशि कर्क में विराजमान रहेंगे. मंगल के नीच राशि में होने से इसकी शक्ति कमजोर हो जाती है और लोगों को जीवन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जिससे कई राशियों को सावधान रहने की जरुरत है.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों को 7 जून तक सावधानी से ताम लेने की जरुरत है. इस दौरान अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, किसी काम में जल्दबाजी ना करें यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है. मिथुन राशि वालों को इस दौरान अपने स्वाभाव में चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए यह कष्टकारी हो सकता है. मंगल का गोचर कर्क राशि के नीच में हो रहा है. इस दौरान अनचाही टेंशन और घबराहट बनी रह सकती है. जिस कारण मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है. किसी काम में जल्दबाजी ना करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों को मंगल के नीच की राशि कर्क में जानें से सावधानी बरतनी होगी किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, झूठ से दूरी बनाकर रखें, बेवजाह किसी पर शक ना करें. इस दौरान धन हानि और विवादों से अपने आप को दूर रखने की कोशिश करें. इसी कारण वृश्चिक राशि वालों के लिए 7 जून तक का समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
राहु-शनि की चाल से कौन से 5 लोग बनेंगे भाग्यपति ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com