Housefull 5 का धमाकेदार टीजर हुआ आउट, 15 से अधिक सितारों के साथ कॉमेडी के बीच मर्डर मिस्ट्री का तड़का

कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 का धमाकेदार टीजर आज बुधवार को रिलीज हो गया हैं। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की इस मल्टीस्टारर फिल्म के टीजर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।हाउसफुल 5 का जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

पढ़ें :- वेकेशन एंजॉय करते नजर आये सिद्धार्थ और कियारा, शेयर की फोटोज, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा प्रेगनेंसी ग्लो

फिल्म से जुड़ा पहला टीजर भी रिलीज हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

टीजर की बात करें तो टीजर की शुरुआत में एक क्रूज समंदर के बीच चलता नजर आता है। इस पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट सवार है। क्रूज पर गाना-बजाना चल रहा है, कि तभी अक्षय कुमार की एंट्री होती है और उनके बाद चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, निकितेन धीर, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर को दिखाया जाता है।

टीजर में अचानक झूमर के ऊपर से एक लाश आकर गिरती है। मर्डर करने वाला हत्यारा मास्क पहने नजर आता है। कौन है ये हत्यारा? इस पर सस्पेंस है। इस टीजर को देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

यानी यह हॉरर कॉमेडी अब एक मर्डर मिस्ट्री भी होगी। आपको बता दें कि कॉमेडी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 30 अप्रैल 2010 को हुई थी। अब इसकी 15वीं सालगिरह के मौके पर हाउसफुल 5 का मोस्ट अवेटेड टीजर लॉन्च हो गया है।

 

पढ़ें :- Sara Ali Khan hot pic: ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन में सारा अली खान ने शेयर किया ग्लैमर लुक, वायरल हुई हॉट तस्वीरें

Read More at hindi.pardaphash.com