May 2025 Lucky Zodiac: वैदिक ज्योतिष के अनुसार मई का महीना बहुत खास माना जा रहा है. इस माह में कुछ बड़े ग्रह जैसे शनि, राहु-केतु, गुरु का गोचर होगा ऐसे में इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. कुछ नौकरीपेशा लोगों को भी अपने करियर में बड़ी कामयाबी मिलने की संभावना है. वहीं कुछ राशियां धन के मामले बहुत लकी रहेंगी. पारिवारिक खुशियों का आनंद ले पाएंगे. आइए जानते हैं 1 मई से किन राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला.
मई 2025 में इन राशियों की रहेगी मौज
वृषभ राशि – जीवन में खुशियां दस्तक देंगी. लंबे समय से नौकरी में आ रही परेशानियों का अब अंत होगा और करियर फिर से पटरी पर आ सकता है. काम की सराहना होगी, नौकरीपेशा लोगों का अप्रैजल लग सकता है. व्यवसाय में साीधे-सीधे या फिर कहें त्वरित लाभ तो नहीं होगा लेकिन भविष्य में आप उसका पूरा फायदा उठाने में कामयाब होंगे. अटके हुए धन की प्राप्ति संभव है.
सिंह राशि – मई का महीना सिंह राशि वालों के लिए भी लकी साबित होगा. कारोबार में तेजी आएगी जिससे आपके धन संबंधी कार्य पूरे हो सकते हैं.शारीरिक और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिल सकती है. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के संकेत हैं। आपको इस महीने धन लाभ भी होगा. सरकारी बॉन्ड में निवेश करने के लिए समय उपयुक्त है.
तुला राशि – तुला राशि वालों के लिए मई अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. दैनिक आय में आ रही अड़चने दूर होंगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस के सिलसिले में की गई यात्रा सफल होगी. उच्च अधिकारी आपके कार्य से खुश होंगे. कर्ज चुकाने के लिए धन कमाई के नए रास्ते खुलेंगे. पैत्तक संपत्ति से विशेष लाभ मिल सकता है.
1 मई को जन्में लोग कैसे होते हैं, जानें इनके बारे में 10 बड़ी बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com