Gainers & Losers: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में आज सुस्त रुझान रहा और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 46.14 प्वाइंट्स यानी 0.06% की मामूली फिसलन के साथ 80242.24 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% यानी 1.75 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 24334.20 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
Go Fashion । मौजूदा भाव: ₹813.80 (+11.11%)
गो फैशन ने हर साल 130-140 एक्स्क्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलने का ऐलान किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 13.60% उछलकर ₹832.00 पर पहुंच गए। कंपनी ने खुलासा किया है कि उसका 80% रेवेन्यू इन्ही एक्स्क्लूसिव ब्रांट आउटलेट स्टोर से आता है।
Blue Jet Healthcare । मौजूदा भाव: ₹711.75 (+3.65%)
मोतीलाल ओसवाल ने ₹865 के टारगेट प्राइस पर ब्लू जेट हेल्थकेयर की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो शेयर आज इंट्रा-डे में 6.20% उछलकर ₹729.25 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 27%, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24%, और प्रॉफिट 19% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है।
Vishal Mega Mart । मौजूदा भाव: ₹118.35 (+9.99%)
मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹118.35 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। अब नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर विशाल मेगा मार्ट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 88% बढ़कर ₹115.1 करोड़ और रेवेन्यू 23.2% उछलकर ₹2,547.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Ambuja Cements । मौजूदा भाव: ₹540.00 (+1.10%)
मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर अंबुजा सीमेंट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.23% उछलकर ₹546.00 पर पहुंच गए। मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर अंबुजा सीमेंट्स का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 75% उछलकर ₹929 करोड़, रेवेन्यू 12% चढ़कर ₹9,872 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने मार्च तिमाही में रिकॉर्ड 1.87 करोड़ टन की बिक्री की जो सालाना आधार पर 13% अधिक रहा। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10% उछलकर ₹1,868 करोड़ पर पहुंच गया।
Indus Towers । मौजूदा भाव: ₹408.05 (+1.34%)
डिविडेंड, बोनस इश्यू और शेयर बायबैक को लेकर आज होने वाली बैठक से पहले इंडस टावर्स के शेयर इंट्रा-डे में 1.65% उछलकर ₹409.30 पर पहुंच गए।
इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव
Premier Explosives । मौजूदा भाव: ₹417.00 (-10.83%)
प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स की तेलंगाना फैसिलिटी में एक विस्फोट के चलते तीन की मौत और छह घायल हुए हैं। इस धमाके ने शेयरों को भी हिला दिया और प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स के शेयर इंट्रा-डे में 17.88% टूटकर ₹384.05 पर आ गए। यह हादसा एक प्रोपेलेंट मिक्सिंग बिल्डिंग में हुआ है और इससे बिल्डिंग और मशीनरी को भी नुकसान पहुंचा है
Shoppers Stop । मौजूदा भाव: ₹511.20 (-7.37%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर शॉपर्स स्टॉप का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 91.4% गिरकर ₹1.99 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1.7% उछलकर ₹1,064 करोड़ पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.53% फिसलकर ₹504.75 पर आ गए।
Star Health । मौजूदा भाव: ₹386.20 (-3.00%)
मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 99.7% गिरा तो स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के शेयर भी आज इंट्रा-डे में ₹7.10 टूटकर ₹369.90 पर आ गए। मार्च 2025 तिमाही में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹142.3 करोड़ से 99.65% गिरकर ₹0.5 करोड़ पर आ गया। हालांकि प्रीमियम से नेट अर्निंग्स 11.9% उछलकर ₹3,798.3 करोड़ पर पहुंच गया।
IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹837.00 (-0.04%)
डेरिवेटिव मामले में गड़बड़ियों पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया ने 29 अप्रैल से इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके चलते आज शेयर 3.21% टूटकर ₹810.40 पर आ गए।
Bajaj Finance । मौजूदा भाव: ₹8635.70 (-4.99%)
मार्च तिमाही के उम्मीद से कमजोर कारोबारी नतीजे पर बजाज फाइनेंस के शेयज आज इंट्रा-डे में 5.82% टूटकर ₹8560.00 पर आ गए। सिटी ने बजाज फाइनेंस की रेटिंग घटाकर न्यूट्रल कर दी और टारगेट प्राइस भी ₹10200 से घटाकर ₹9830 कर दिया है। वहीं एमके ग्लोबल ने ₹9200 के टारगेट प्राइस पर ऐड रेटिंग और जेफरीज ने ₹10440 के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Bajaj Finance Shares: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज क्या दे रहे टारगेट?
IndusInd Bank को लेकर ब्रोकरेज ने दी यह चेतावनी
Stock Market News: Q4 में 99.7% गिरा मुनाफा, शॉक में 7% टूटे शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?
Read More at hindi.moneycontrol.com