1 May Born Astrology: वैदिक ज्योतिष में जन्मदिन, तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान का बहुत महत्व होता है। इसके आधार पर आपके जीवन और चरित्र की विशेषताओं के बारे में आराम से जाना जा सकता है. मई अंग्रेजी कैलेंडर का 5वां महीना है. 1 मई को जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं, इनमें क्या खूबियां और क्या कमियां होती हैं. आइए जानते हैं.
1 मई कोजन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं ?
- 1 मई में जन्मे बच्चों को भाग्यशाली माना जाता है और उन्हें सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वे हमेशा जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं और असफलताओं पर कभी निराश नहीं होते; शायद इसी कारण सफलता उनके पास आसानी से चली आती है.
- ये लोग कलात्मक और उत्साही होते हैं. लोग आपको बुद्धिमान व्यक्तित्व के मानते हैं. ये अपनी कला से समस्या सा हल ढूंढने में कामयाब होते हैं. लीडर क्वालिटी इनमें देखने को मिलती है.
- सफाई इन्हें पसंद है, अपने काम के प्रति बेहद व्यवस्थित होते हैं ये दूसरों से भी घर और खुद को स्वच्छ रखने की अपेक्षा करते हैं.
- योजना बनाने में भी बहुत निपुण होते हैं और जानते हैं कि किसी कार्य को कैसे आगे बढ़ाना है.
- इनका आकर्षक स्वभाव इन्हें अपने दोस्तों के बीच प्यारा और प्रिय बना देता है. ये बातचीत शुरू करने में कभी झिझकते नहीं हैं. इनकी यही काबिलियत के चलते इनके रिश्ते लंबे समय तक चलते हैं
- चतुर, बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और कुछ नया आज़माने में कभी हिचकिचाते नहीं हैं.
- ये जर्नलिज्म, लेखन, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, या डॉक्टरी के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं. पॉलिटिक्स में कामयाबी मुश्किल से मिलती है लेकिन अगर मिल जाए तो यश दिलाती है.
- इनका विश्वास एक बार टूट जाए तो फिर दोबारा उसे पाना मुश्किल होता है. कई बार लोग इनकी नादानी का फायदा उठाते हैं.
- दिल के साफ होते हैं इसलिए इनके दुश्मन भी अधिक होते हैं.
- ये ऐसे साथी के साथ रहना पसंद करते हैं जो ईमानदार, सीधा, गहराई से प्रतिबद्ध और रोमांटिक स्वभाव का हो.
मई में जन्मे फेमस लोग
रवीन्द्र नाथ टैगोर, महाराणा प्रताप, सत्यजीत रे, रस्किन बॉन्ड, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित और विक्की कौशल जैसे प्रसिद्ध लोगों का जन्म भी मई में ही हुआ.
Akshaya Tritiya Muhurt 2025: अक्षय तृतीया पर पूजा और खरीदारी के लिए ये है सबसे शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com