अक्षय तृतीया पर देशभर में ₹12,000 करोड़ का बिका सोना, चांदी की भी बढ़ गई चमक Akshaya Tritiya 2025 Gold: आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर देशभर के बाजारों में रौनक देखने को मिली. भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया को शुभता, समृद्धि और नए कार्यों की शुरुआत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है.

Akshaya Tritiya 2025 Gold: आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर देशभर के बाजारों में रौनक देखने को मिली. भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया को शुभता, समृद्धि और नए कार्यों की शुरुआत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के चलते लोगों ने आज बड़े पैमाने पर सोने और चांदी की खरीदारी की, जिससे कुल मिलाकर सोने का कारोबार ₹12,000 करोड़ और चांदी का व्यापार ₹4,000 करोड़ को पार कर गया.

कैट ने दी जानकारी

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि देशभर में ज्वैलर्स ने आज की बिक्री के लिए खास तैयारियां की थीं. हल्के वजन के आभूषणों की मांग सबसे अधिक रही, जो आम ग्राहकों की प्राथमिकता को दर्शाता है. हालांकि सोने-चांदी की कीमतें उच्चतम स्तर पर थीं, फिर भी लोगों की खरीदारी में कमी नहीं आई.

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के मुताबिक, आज सोने का रेट ₹97,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट ₹98,000 प्रति किलोग्राम रहा. हालांकि दिन में सोने में ₹1,000 और चांदी में ₹2,000 की गिरावट देखने को मिली, परंतु ग्राहक पारंपरिक आस्था और पर्व की पवित्रता के कारण खरीदारी के लिए उत्साहित दिखे.

पंकज अरोड़ा ने यह भी बताया कि 2022 में सोने का भाव ₹52,700 था और चांदी ₹65,000 प्रति किलो पर थी. 2023 में यह क्रमशः ₹61,800 और ₹76,500 रहा. वहीं, 2024 में अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव ₹74,900 था. इस वर्ष की तुलना में आज के भाव ऐतिहासिक रूप से उच्चतम हैं.

कैट के अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि अक्षय तृतीया का अर्थ है ‘अक्षय समृद्धि’ – यानी कभी खत्म न होने वाली. इस दिन की गई खरीदारी को शुभ माना जाता है और ऐसा विश्वास है कि इससे समृद्धि में निरंतर वृद्धि होती है. यही कारण है कि देशभर के ज्वैलर्स, कारीगर और ग्राहक इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

इस पर्व की धार्मिक, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्ता के कारण यह दिन न केवल एक आस्था का प्रतीक है, बल्कि देश की ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए भी सबसे बड़े व्यापारिक अवसरों में से एक बन चुका है.

Read More at www.zeebiz.com