Char Dham Yatra 2025 start dates darshan for Yamunotri Gangotri Badrinath and Kedarnath

Char Dham Yatra 2025: आज 30 अप्रैल को वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी अक्षय तृतीया के दिन पवित्र चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और आगामी छह माह तक चार धाम की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए खुली रहेगी. अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना जाता है, इसलिए इस दिन से ही चार धाम यात्रा की शुरुआत होती है. सनातन धर्म में चार धाम की यात्रा का खास महत्व होता है, जिसका भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं.

चार धाम की यात्रा पवित्र स्थलों में सबसे शीर्ष पर है. इस यात्रा में चार पवित्र स्थल यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा शामिल है. ये चार तीर्थ स्थल अलग-अलग देवी देवताओं को समर्पित है जोकि पौराणिक घटनाओं से भी संबंधित है. माना जाता है कि चार धाम यात्रा की शुरुआत आदिगुरु शंकराचार्य ने की थी.

आज खुले गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

बुधवार 30 अप्रैल को आज गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए हैं. बता दें कि गंगोत्री धाम मां गंगा और यमुनोत्री धाम यमुना जी को समर्पित है. यमुनोत्री धाम को यमुना नदी का स्त्रोत और गंगोत्री धाम को गंगा नदी का स्रोत माना गया है. आज सुबह करीब 10:30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए वहीं सुबह 11:50 पर यमुनोत्री धाम का कपाट खोला गया. धार्मिक मान्यता है कि इस यात्रा से मनुष्य के सारे पाप कर्म नष्ट होते हैं और व्यक्ति जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त करता है. साथ ही इस यात्रा से रोग-दोष दूर होते हैं और आध्यात्मिक विकास होता है.

कब खुलेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बाद 2 मई को सुबह 07:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे. केदारनाथ धाम चारधाम की यात्रा का तीसरा पड़ाव है, जोकि भगवान शिव को समर्पित है. वहीं 4 मई 2025 को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. बद्रीनाथ धाम इस यात्रा का चौथा और अंतिम पड़ाव होता है. बद्रीनाथ धाम में भगवान नारायण के दर्शन कर यात्रा पूरी होती है.

ये भी पढ़ें: Shani Dev: शनि देव मीन राशि में जब तक रहेंगे इन राशियों को देते रहेंगे कर्मों का फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com