Akshaya Tritiya Shopping Muhurat 2025 for Gold Silver Kitne Baje Kharide

Akshaya Tritiya 2025 Shopping Time: बुधवार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. पंचांग के अनुसार यह तिथि वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ती है. इसे आखा तीज या अक्खा तीज जैसे नामों से भी जाना जाता है. अक्षय तृतीया हिंदू धर्म के सबसे शुभ मुहूर्त और तिथियों में एक है. खासकर लोग इस दिन सोना-चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं. मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर की गई खरीदारी में अक्षय वृद्धि होती है.

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ होता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि शुभ मुहूर्त में ही खरीदी गई चीजों से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इसलिए यह जान लीजिए कि आज अक्षय तृतीया पर खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त कब से तक रहने वाला है. बता दें कि इस साल अक्षय तृतीया पर आप पूरे दिन खरीदारी नहीं कर पाएंगे. इसलिए यह जान लें आज खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त कब तक है.

सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मुहूर्त बस दोपहर तक (Gold Silver Kitne Baje Kharide)

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत मंगलवार 29 अप्रैल शाम 05 बजकर 31 से शुरू हो चुकी है, जिसका समापन 30 अप्रैल दोपहर 02 बजकर 12 पर हो जाएगा. उदयातिथि के मुताबिक आज 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन अगर आप सोना-चांदी (Gold-Silvar) की खरीदारी कर रहे हैं तो इसके लिए दोपहर 02 बजकर 12 तक का ही समय शुभ रहेगा, क्योंकि इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी. इसके अलावा आज शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 5:41 से 9:00 तक का था और इसके बाद 10:39 से 12:18 तक रहेगा. 

खरीद सकते हैं ये भी चीजें

सोना-चांदी के बढ़ते भाव इस समय हर किसी के बजट से बाहर है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर शुभ फल और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए धार्मिक पुस्तके, रूई, सेंधा नमक, जौ, पीली सरसों, हल्दी की गांठ, पीतल या कांसे के बर्तन, मिट्टी का घड़ा आदि भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya: 30 अप्रैल 2025 का दिन है खास, इन राशियों को मिलेगा तरक्की का तोहफा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com