Paras Defence shares: पारस डिफेंस के शेयरों में आज 30 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों का भाव 10% तक उछल गया। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी आज देर शाम अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड की ओर से डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट के ऐलान की भी उम्मीद लगाई जा रही है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान करने पर विचार किया जाएगा। साथ ही शेयरों को भी विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।”
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर NSE पर शुरुआती कारोबार के दौरान 9.8 फीसदी तक बढ़कर 1,468.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। हालांकि बाद में इसकी बढ़त थोड़ी कम हुई और सुबह 11.26 बजे के करीब कंपनी के शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 1,418.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में पिछले तीन दिनों से लगातार रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिल रही है। इन तीन दिनों में कंपनी का शेयर 36 फीसदी से भी अधिक उछल चुका है। इस हालिया तेजी के पीछे भारत-पाकिस्तान सीमा बढ़े तनाव को भी एक मुख्य वजह माना जा रहा है, जिसके चलते निवेशकों की हाल के दिनों में डिफेंस शेयरों में रुचि बढ़ी है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया कि उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई किए जाने की आशंका है और इसे देखते हुए सीमा पर पाकिस्तानी सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- IndusInd Bank: इस बैंक के सीईओ ने दिया इस्तीफा, शेयर 3% लुढ़का, ब्रोकरेज ने दी यह चेतावनी
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com