India Pakistan Tensions astro prediction may 2025 Shani Dev Rahu Guru big results like war

India-Pakistan Conflict Prediction May 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं. मई 2025 में दोनों देशों के बीच परिस्थितियां और भी संवेदनशील बन सकती हैं. मेष लग्न वाली पाकिस्तान की स्थापना कुंडली, वर्तमान शुक्र महादशा और बुध अंतरदशा के साथ, और ग्रहों के विशेष गोचर के आधार पर विश्लेषण करने पर कई महत्वपूर्ण संकेत मिलते हैं. आइए, मेदिनी ज्योतिष और वैदिक ज्योतिषीय ग्रंथों के प्रमाणों के साथ जानें कि क्या भारत इस बार पाकिस्तान को सबक सिखा सकता है.

पाकिस्तान की कुंडली में चल रही है मारकेश दशा (Pakistan Kundli)

जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त 1947, मध्य रात्रि कराची में जन्मी पाकिस्तान की कुंडली मेष लग्न की है. वर्तमान में इस कुंडली में शुक्र की महादशा चल रही है. शुक्र, जो द्वितीय भाव (मृत्यु स्थान का कारक) और सप्तम भाव (युद्ध व शत्रुता) का स्वामी है, कुंडली का मारकेश ग्रह है.

यही कारण है कि पाकिस्तान को इस समय अस्तित्वगत चुनौतियों और बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बुध, जो तृतीयेश (सैनिक बल और संचार) और षष्ठेश (शत्रुता, विवाद) है, इस समय शुक्र के साथ मिलकर अंतरदशा में विपरीत स्थितियां पैदा कर रहा है.

इस स्थिति में पाकिस्तान के लिए आंतरिक संकट, मीडिया और डिप्लोमैटिक मोर्चे पर विफलता और सेना में असंतोष जैसे संकट बढ़ने के योग बनते हैं.

ग्रहों की स्थिति, भारत के पक्ष में मिल रहे संकेत! (Bharat Ki Kundli)

मई 2025 में मंगल कर्क राशि में नीच का रहेगा, नीच का मंगल पाक के अंदर गहरे आंतरिक असंतोष, सैन्य अव्यवस्था और जनता के बीच असंतोष को बढ़ा सकता है. दूसरी ओर, भारत की कुंडली के अनुसार, राहु और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के नुकसान का स्पष्ट संकेत देते हैं.

वराहमिहिर की ‘बृहत संहिता’ के अनुसार जब राहु और शनि जल राशि में एक साथ आते हैं, तो समुद्री सीमाओं पर संघर्ष और गुप्त ऑपरेशन्स का योग बनता है. इसका सीधा संकेत है कि भारत इस समय कूटनीतिक और गुप्त ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान पर दबाव बना सकता है. भारत किसी भी मोर्चे पर पाकिस्तान को छोड़ेगा नहीं.

मेदिनी ज्योतिष के प्रमाण क्या कहते हैं? (Medini Astrology)

मेदिनी ज्योतिष के अनुसार जब मंगल नीच का होता है, तो राष्ट्र के अंदर गृहयुद्ध जैसे हालात बन सकते हैं. नीच मंगल, षष्ठेश बुध की अंतरदशा और राहु-शनि का गोचर मिलकर पाकिस्तान में आंतरिक विद्रोह, आर्थिक पतन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी की स्थितियां निर्मित कर सकते हैं.

इसके अलावा, गुरु जब मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, तो ये भारत के लिए विदेश नीति में सफलता और विरोधियों को रणनीतिक रूप से पराजित करने का संकेत देता है.

मई 2025 में संभावित घटनाएं (May 2025 Astrology Prediction)

मई 2025 में अमावस्या के बाद का समय विशेष रूप से तनावपूर्ण रहेगा. पाकिस्तान की मीडिया और राजनीतिक तंत्र में अस्थिरता बढ़ सकती है. भारत (India) इस अवसर का रणनीतिक लाभ उठाते हुए कूटनीतिक आक्रमण और सैन्य दबाव के माध्यम से पाकिस्तान पर मनोवैज्ञानिक और राजनीतिक बढ़त बना सकता है.

हालांकि, पूर्ण युद्ध की संभावना ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कम है. यह समय भारत के लिए कूटनीतिक विजय और पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमानजनक स्थितियों का संकेत दे रहा है.

मई 2025 में पाकिस्तान की कुंडली में मारकेश शुक्र की महादशा और षष्ठेश बुध की अंतरदशा चलने के कारण यह देश आंतरिक व बाह्य स्तर पर कमजोर स्थिति में रहेगा. राहु और शनि (Shani Dev) का मीन राशि में गोचर और नीच का मंगल पाकिस्तान को अंदर से हिलाने का काम करेगा. भारत इस समय गुप्त ऑपरेशन्स, कूटनीतिक चालों और साइबर रणनीतियों के माध्यम से पाकिस्तान को प्रभावी रूप से सबक सिखा सकता है.

संक्षेप में कहें तो, मई 2025 में भारत के पास पाकिस्तान को बिना पारंपरिक युद्ध (War) के भी रणनीतिक रूप से झुका देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह समय भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

Read More at www.abplive.com