सेना को खुली छूट देने के बाद आज फिर PM मोदी करेंगे CCS, CCPA समेत 4 अहम बैठकें; बड़े फैसले लेने की संभावना

PM Modi’s meetings on Pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 अप्रैल) को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने आतंकवाद पर ‘करारा प्रहार’ करने के लिए सेना को खुली छूट दे दी है। जिसके बाद बुधवार को पीएम मोदी चार बड़ी बैठकें करने वाले हैं। इन बैठकों में आतंक के पनाहगाह पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना हैं।

पढ़ें :- हमारी तरफ से खुली छूट, जवाब कब व कैसे देना है, यह तय करने के लिए आप स्वतंत्र…हाई लेवल मीटिंग में बोले PM मोदी

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे सबसे पहले कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS) की बैठक बुलाई गयी है। इसके बाद पीएम की अध्यक्षता में दूसरी मीटिंग CCPA ( Cabinet Committee on Political Affairs) की होगी। फिर तीसरी बड़ी मीटिंग कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी (CCEA) की होनी है। वहीं, बुधवार को चौथी व आखिरी में कैबिनेट मीटिंग होगी। जोकि पहलगाम हमले के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग होगी। इस बैठक में उन प्रस्ताव और फैसलों पर मुहर लग सकती हैं, जिन पर लंबे मंथन के बाद सहमति बनेगी।

इन मीटिंग्स में बैठकों में पीएम मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य सदस्य शामिल होने की संभावना है। इससे पहले 23 अप्रैल को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की मीटिंग हुई थी जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गयी थी। इसके अलावा, पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने, सिंधु जल समझौता खत्म करने समेत कई बड़े फैसले लिए गए थे।

Read More at hindi.pardaphash.com