
बुधवार 30 अप्रैल 2025 को आज वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इसे अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. यह तिथि साल में पड़ने वाले सबसे शुभ तिथियों में एक है.

अक्षय तृतीया पर वैसे तो अबूझ मुहूर्त होता है. लेकिन इसी के साथ इस साल अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जो इस दिन के महत्व को और बढ़ा रहे हैं.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार आज अक्षय तृतीया पर कई शुभ व दुर्लभ राजयोगों का निर्माण हुआ है. आज के दिन गजकेसरी योग, लक्ष्मी नारायण योग, मालव्य राजयोग, चतुर्ग्रही योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बना है जिसका कई राशियों को करियर, धन और जीवन में लाभ मिलेगा और बड़ी सफलता हासिल होगी.

वृषभ राशि (Taurus): अक्षय तृतीया पर बने इन शुभ योगों का लाभ वृषभ राशि वाले लोगों को मिलेगा. करियर और धन के संबंध में लाभ होगा. वाहन या मकान का सुख भी मिल सकता है. नौकरी-व्यापार के क्षेत्र में तरक्की का खाता खुलेगा और आप खूब सफलता हासिल करेंगे.

मिथुन (Gemini): अक्षय तृतीया पर बन रहे इन शुभ योगों का लाभ मिथुन राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलवा लाएगा. ग्रहों की अनुकूल स्थिति नौकरी-व्यापार में लाभ कराएगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साथ ही आय के नए स्रोत भी खुलेंगे.

मीन राशि (Pisces): अक्षय तृतीया का दिन मीन राशि वाले जातकों के लिए सौभाग्यशाली रहेगा. नौकरी से संबंधित कोई अच्छी खबर मिल सकती है. रुका हुआ कोई काम पूरा होगा और वाहन-सपंत्ति की खरीदारी के योग बनेंगे. पारिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी.
Published at : 30 Apr 2025 09:05 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com