सोना महंगा, फिर भी Akshaya Tritiya पर टूटेगा बिक्री का रिकॉर्ड? ₹12,000 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद! Akshaya Tritiya के खास मौके पर देशभर के लोग जमकर सोने की खरीदारी कर सकते हैं. इंडस्ट्री के जानकारों का अनुमान है कि इस अक्षय तृतीया पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का सोना बिक सकता है.  एप में देखें

Akshaya Tritiya का दिन सोना खरीदने के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस साल इसे 30 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देशभर के लोग जमकर सोने की खरीदारी कर सकते हैं. इंडस्ट्री के जानकारों का अनुमान है कि इस अक्षय तृतीया पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का सोना बिक सकता है. 

सोने-चांदी की बिक्री का बड़ा अनुमान

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रेसिडेंट पंकज अरोड़ा ने बताया कि इस अक्षय तृतीया पर लोग करीब 12 टन सोना खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत लगभग 12,000 करोड़ रुपये होगी. उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी की बिक्री भी ज़ोरदार रहने की उम्मीद है.

अनुमान है कि करीब 400 टन चांदी बिक सकती है, जिसकी कीमत 4,000 करोड़ रुपये के आसपास होगी. कुल मिलाकर, इस अक्षय तृतीया पर देश में सोना-चांदी का करीब 16,000 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है.

महंगाई के बावजूद खरीदारी की उम्मीद क्यों?

पंकज अरोड़ा ने माना कि सोने की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, जिससे कुछ ग्राहक शायद खरीदारी से हिचकिचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कीमतें बढ़ने के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय कारण हैं, जैसे – दुनिया भर में आर्थिक माहौल का ठीक न होना, कच्चे तेल का महंगा होना, रुपये का डॉलर के मुकाबले कमजोर होना और अलग-अलग देशों के बीच चल रही टेंशन.

शादियों का सीजन और ऑफर्स का असर

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रेसिडेंट बी.सी. भरतिया का कहना है कि भारत में शादियों के लिए सोना-चांदी खरीदना एक पुरानी परंपरा है. इसलिए, भले ही कीमतें बढ़ी हों, जरूरी खरीदारी तो हो ही रही है. अभी शादियों का सीजन चल रहा है, जिससे भी सोने-चांदी की मांग बनी हुई है. भरतिया ने यह भी बताया कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्वेलर्स कई तरह की छूट और खास ऑफर्स भी दे रहे हैं.

कीमतों में भारी उछाल

कैट के अनुसार, पिछले एक साल में सोने की कीमतों में काफी तेज़ी आई है. जहां पिछले साल सोना लगभग ₹60,000 – ₹65,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास था. वहीं इस साल कीमतें ₹70,000 – ₹74,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर गई हैं. इसी तरह चांदी की कीमतें भी पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ी हैं.

शुभ दिन का महत्व

कैट का मानना है कि कीमतें बढ़ने के बावजूद व्यापारियों में अक्षय तृतीया को लेकर काफी उत्साह है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है और माना जाता है कि यह घर में सुख-समृद्धि लाता है. एक मान्यता यह भी है कि अक्षय तृतीया पर खरीदे गए सोने की कीमत कभी कम नहीं होती .

Read More at www.zeebiz.com