Gemini Monthly May horoscope 2025 Mithun Masik Rashifal in hindi

Gemini May Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं,मई (May2025) का महीना मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Mithun Monthly Horoscope).

मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि मार्च का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.

मिथुन राशि के जातकों के लिए मई का महीना तमाम तरह की उपलब्धियां और सफलताओं को समाहित किए हुए है. इस माह आपको जीवन में तरक्की करने के कई अवसर प्राप्त होंगे. आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलता हुआ नजर आएगा. कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी.

आपके पदोन्नति एवं विभाग में बदलाव की पूरी संभावना है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों का शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए मई का महीना ठीक-ठीक रहने वाला है. इस माह कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं और प्रयास सफल होंगे.

माह के मध्य में आपको व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है। इस दौरान आप नई योजनाओं से जुड़कर काम कर सकते हैं. माह के उत्तरार्ध में आप किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेंगे. इस दौरान आपका व्यवहार सभी चीजों को लेकर सकारात्मक रहेगा.

यदि आप विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको मई महीने के अंत तक मनचाही सफलता मिल सकती है. इस दौरान विदेश यात्रा के भी योग बनेंगे. हालांकि इस दौरान घरेलू खर्च में वृद्धि संभव है. मिथुन राशि के जातकों को मई महीने में मौसमी और पुरानी बीमारी के उभरने से शारीरिक पीड़ा हो सकती है.

ऐसे में उन्हें अपनी दिनचर्या, खानपान आदि का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी. रिश्ते-नाते की दृष्टि से मई का महीना अनुकूल रहने वाला है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. लव लाइफ शानदार बनी रहेगी.

उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोना ही क्यों खरीदतें है, गिरते सोने के भाव में क्या पहले भी खरीद सकते हैं गोल्ड

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com