<p style="text-align: justify;"><strong>Samudrik Shastra:</strong> बर्थ मार्क, होठों पर तिल आदि शरीर में ऐसे कई निशान होते हैं जिन्हें लोग बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं. ऐसे ही जिन लोगों के हाथ या पैर में 6 उंगलियां होती है उन्हें बेहद लकी माना जाता है. कुछ हाथों में छोटी उंगली के पास छठी उंगली होती है और वहीं कुछ हाथों में अंगूठे के पास में होती है. हाथों के अलावा कुछ लोगों के पैरों में भी 6 उंगलियां होती है. जानें 6 उंगलियों वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>6 उंगली वाले लोग कैसे होते हैं ?</strong></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>जिन लोगों के हाथ या पैर में छोटी उंगली से जुड़ी एक अतिरिक्त उंगली होती है, उस पर बुध पर्वत का प्रभाव होता है और अंगूठे से जुड़ी उंगली पर शुक्र पर्वत का प्रभाव होता है. बुध के शुभ प्रभाव के कारण ये लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. तीव्र बुद्धि के कारण इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.</li>
<li>शुक्र के प्रभाव के कारण ये लोग बहुत रचनात्मक होते हैं. ये बहुत शौकीन भी होते है. घूमने का इन्हें बहुत शौक होता है. हर काम में बेहतर संतुलन बनाए रखता है.</li>
<li>हस्तरेखा और सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के हाथ में 6 गुलियां होती हैं, वो भाग्यशाली होते हैं. जिस व्यक्ति के हाथ में 10 से अधिक उंगलियां हैं, वह अधिक फायदा कमाने वाला और हर काम में छानबीन करने वाला होता है.</li>
<li>ये लोग अपने काम को बेहतर तरीके से मेहनत कर करते हैं और उसे पूरा करने में ईमानदारी रखते हैं.</li>
<li>ऐसे लोग अच्छे आलोचक भी होते हैं, हालांकि इस कारण कई बार इनके दूसरे लोगों से संबंध खराब हो जाते हैं.</li>
<li>प्राचीन काल में ऋषि-मुनि केवल एकाग्रता बढ़ाने के लिए उंगलियों और अंगूठे को जोड़कर ध्यान करते थे, जबकि छठी उंगली से यह स्वतः ही हो जाता है.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><a title="राहु-शनि की चाल से कौन से 5 लोग बनेंगे भाग्यपति ?" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/astro/shani-rahu-in-pisces-these-zodiac-sign-money-will-increase-from-26-april-2025-2932240" target="_self">राहु-शनि की चाल से कौन से 5 लोग बनेंगे भाग्यपति ?6 </a></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि <span class="skimlinks-unlinked">ABPLive.com</span> किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>
Read More at www.abplive.com